12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, आधा दर्जन फ्लाइट्स डिले, लैंडिंग सिस्टम फेल

Patna Airport Flight Delay: पटना एयरपोर्ट पर इन दिनों कोहरे की चपेट से विमान सेवा बाधित हो गई है. रविवार सुबह से ही पटना एयरपोर्ट पर ज्यादातर फ्लाइटों में देरी देखने को मिली है.

Patna Airport Flight Delay: पटना एयरपोर्ट पर इन दिनों कोहरे की चपेट से विमान सेवा बाधित हो गई है. रविवार सुबह से ही पटना एयरपोर्ट पर ज्यादातर फ्लाइटों में देरी देखने को मिली है. दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 898 ने तीन घंटे की देरी के बाद उड़ान भरी, जबकि पटना उतरने वाली आधा दर्जन से अधिक फ्लाइटें भी कोहरे के कारण प्रभावित हो चुकी हैं.

कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी, फ्लाइटों में देरी

पटना एयरपोर्ट पर सुबह के समय दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो गई थी, जिससे फ्लाइटों की लैंडिंग और उड़ान दोनों में परेशानी आ रही है. कोहरे के कारण विमानों को सही तरीके से लैंडिंग कराने में समस्या उत्पन्न हो रही है. यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब रनवे छोटा होने के कारण विमानों को सुरक्षित रूप से उतारने के लिए पायलट को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की खामी

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइटों में देरी का मुख्य कारण एयरपोर्ट की सीमित विजिबिलिटी है. हालांकि, पटना एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की व्यवस्था की गई है, लेकिन यह सिस्टम पूरी तरह से कार्यशील नहीं है. आईएलएस की मदद से पायलट बिना दृश्यता के भी सुरक्षित रूप से लैंड कर सकते हैं, लेकिन पटना में यह व्यवस्था अभी अधूरी है. इस कमी के कारण पायलटों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा, सुरक्षित लैंडिंग में परेशानी

पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा होने के कारण भी फ्लाइटों को लैंड करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. सामान्यत फ्लाइटों के लैंडिंग के लिए 2.5 डिग्री के क्षितिज की जरूरत होती है, लेकिन पटना के रनवे के कारण विमानों को 3 डिग्री पर उतरना पड़ता है, जो कभी भी घातक साबित हो सकता है. इससे एयरपोर्ट पर विमानों के सुरक्षित लैंडिंग की स्थिति भी जोखिम में पड़ रही है.

ये भी पढ़े: दुकान में ग्राहक बनकर आए लुटेरे, हनुमान जी की मूर्ति दिखाने के बहाने 500 ग्राम सोना लूट कर फरार

यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी

कोहरे के कारण फ्लाइटों में देरी से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है. कई यात्री निर्धारित समय पर अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, और उन्हें अनिश्चित समय तक पटना एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वे फ्लाइट का समय जांचने के बाद ही एयरपोर्ट आएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें