सुबह में विजिबिलिटी के गिर कर 500 मीटर से भी नीचे चले जाने के कारण शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा. इसके कारण छह फ्लाइटें रद्द रही जबकि तीन कोलकाता डायवर्ट हो गयीं. गो एयर और इंडिगो एयरलाइंस ने अपने विमानों के रद्द करने का निर्णय मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए सुबह में ही ले लिया था और इसकी सूचना हवाई यात्रियों को दे दी गयी थी. इसके कारण ज्यादातर यात्री टर्मिनल तक नहीं आये और उनको फ्लाइट रीशिडयूल होने तक रुकने या वापस घर जाने की परेशानी नहीं इाेलनी पड़ी.
शाम में स्पाइसजेट के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से आने वाली तीन फ्लाइटों के कोलकाता डायवर्ट होने के कारण उनसे पटना से जाने वाले यात्रियों को रात भर टर्मिनल में ही बिताना पड़ा क्योंकि पूर्व सूचना नहीं होने के कारण वे टर्मिनल तक पहुंच चुके थे. टर्मिनल में इन यात्रियों के खान पान की भी सुमचित व्यवस्था नहीं की गयी थी, जिसके कारण यात्री बेहद नाराज दिखे और रात भर टर्मिनल में उनका हंगामा चलता रहा. इस दौरान कई बार एयरलाइंस के कर्मियों से उनकी झड़प भी हुई.
दोपहर 12 बजे के बाद विजिबिलिटी एक हजार मीटर के ऊपर हुई. उसके बाद विमानों की लैंडिंग शुरू हुई. विस्तारा की बेंगलुरू से आने वाली फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाली पहली फ्लाइट थी जो कि दोपहर 12.25 बजे 1.25 घंटा की देरी से लैंड हुई और बर्ड हिट की शिकार हुई. उसके बाद भी 25 जोड़ी फ्लाइटें देर से उड़ीं और उतरी.
Also Read: फिर आमने-सामने हुए JDU और BJP के विधायक, शैलेंद्र ने पुलिस से मांगी सुरक्षा तो गोपाल मंडल ने कहा- खतरा मुझे…
फ्लाइट -संख्या कहां से कहां तक- समय
G8351 -मुंबई पटना -शाम 4.45
G82506- दिल्ली पटना -शाम 6.25
G8133 -दिल्ली पटना -रात 7.45
6E982 -हैदराबाद पटना- रात 8.00
6E6105- कोलकाता पटना- रात 8.50
6E2614- दिल्ली पटना -रात 9.05
फ्लाइट संख्या -कहां से कहां तक -समय -डायवर्ट होकर गया
SG946 दिल्ली पटना रात 7.45 कोलकाता
SG255 मुंबई पटना शाम 6.35 कोलकाता
SG3507 कोलकाता पटना रात 9.15 कोलकाता
Posted By :Thakur Shaktilochan