बनारस से उड़ते ही पटना एयरपोर्ट के रडार में आ जायेंगे विमान, लगाया गया ओमनी रेंज डॉप्लर रडार
पटना एयरपोर्ट पर 1216 करोड़ खर्च कर नये टर्मिनल का भी निर्माण इन दिनों चल रहा है जिसके अगले वर्ष अंत तक तैयार होने के बाद यह देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट टर्मिनल में से एक होगा और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त भी होगा.
पटना एयरपोर्ट पर नया डीवीओआर (वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज डॉप्लर रडार) लगाया गया है. यह पांच करोड़ रुपये खर्च कर लगाया गया है और इसका रेंज इतना अधिक है कि बनारस से उड़ते साथ पटना एयरपोर्ट के रडार की जद में विमान आ जायेंगे. इससे विमानों की पहले से बेहतर ट्रैकिंग संभव होगी और एटीसी का काम भी अधिक सुविधाजनक हो जायेगा.
हवाई सुरक्षा प्रणाली भी अधिक मजबूत होगी
वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज डॉप्लर रडार लगाए जाने से अब हवाई सुरक्षा प्रणाली भी अधिक मजबूत होगी. विदित हो कि वर्तमान में यहां लगा डॉप्लर रडार काफी पहले से लगे होने के कारण तकनीकी दृष्टि से अब पुराना पड़ गया है. इसकी रेंज भी नये रडार से कम है. नया डीवीओआर विश्व की आधुनिकतम तकनीक पर आधारित है जो दिल्ली, मुंबई जैसे देश के बड़े एयरपोर्ट पर इस समय इस्तेमाल हो रहा है.
चार एकड़ जमीन में किया गया है इंस्टॉल
वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज डॉप्लर रडार को पटना एयरपोर्ट पर चार एकड़ जमीन में इंस्टॉल किया गया है. चूंकि पटना एयरपोर्ट पर 1216 करोड़ खर्च कर नये टर्मिनल का भी निर्माण इन दिनों चल रहा है जिसके अगले वर्ष अंत तक तैयार होने के बाद यह देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट टर्मिनल में से एक होगा और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त भी होगा. लिहाजा तकनीकी उपकरणों को भी बदलने का काम जारी है जिसके अंतर्गत नया डीवीओआर लगाया गया है.
Also Read: Bihar Politics : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीएम नीतीश कुमार पर हुए हमलावर, जानें क्या कहा
एएआई के निरीक्षण के बाद होगी कमीशनिंग
दिल्ली से एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के तकनीकी विशेषज्ञों का दल जल्द ही आकर डीवीओआर इंस्टॉलेशन का निरीक्षण करेगा और उसके द्वारा इसको स्टैंडर्ड ऑपरेशन के अनुरूप पाये जाने के बाद इसकी कमीशनिंग की जायेगी. अगले माह के अंत तक इसका इस्तेमाल शुरू होने की संभावना है.