पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है

By Anand Shekhar | June 18, 2024 4:20 PM

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी अधिकारियों को ईमेल के जरिए भेजी गई है. ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एयरपोर्ट प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गया है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें ऐसा ईमेल मिला है. उन्होंने कहा कि तुरंत सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ईमेल की सत्यता की जांच की जा रही है और पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

चलाया जा रहा तलाशी अभियान

ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और एयरपोर्ट थाना पुलिस द्वारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे की जांच कर रहे हैं. इसके लिए बॉम्ब स्कायड और डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है. फिलहाल कोई भी बॉम्ब या संदिग्ध सामान नहीं मिला है. लेकिन पटना पुलिस अलर्ट मोड में हैं. साइबर सेल और अन्य जांच एजेंसियां भी मामले की तफतीश कर रही है.

सुरक्षा के लिए उठाए गए एहतियाती कदम

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे धमकी भरा ईमेल मिला है. पटना एयरपोर्ट के निदेश आंचल प्रकाश ने बताया की पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाये जाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला. जिसके बाद यात्रियों और एयरपोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं. फिलहाल सब कुछ सामान्य है.

Also Read: बकरा नदी में समाया 12 करोड़ का पड़रिया पुल, विभागीय लापरवाही का नतीजा, विधायक ने की जांच की मांग

Next Article

Exit mobile version