Patna Airport: पटना एयरपोर्ट की उड़ान सेवा पर दिखा मौसम का असर, देर से आयी-गयी 11 जोड़ी फ्लाइटें

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट की उड़ान सेवा पर शनिवार को मौसम का असर देखने को मिला.11 जोड़ी फ्लाइटें देर से आयी और गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

By Radheshyam Kushwaha | February 2, 2025 3:52 AM

Patna Airport: खराब मौसम का असर शनिवार को भी पटना एयरपोर्ट की उड़ान सेवा पर दिखा. धुंध में कमी आने और दृश्यता बेहतर होने के बावजूद शनिवार को एक दर्जन फ्लाइटें देर से आयी और गयी. इनमें सबसे अधिक देरी से चंडीगढ़ से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E6394 आयी. यह निर्धारित समय सुबह 9.10 की बजाय दोपहर 12.42 बजे लैंड हुई और लगभग इतने ही देरी से वापस उड़ी. एयर इंडिया की हैदराबाद वाली फ्लाइट आइएक्स 2894 निर्धारित समय दोपहर 1.05 की बजाय दो घंटे 21 मिनट की देरी से दोपहर 3.21 बजे लैंड हुई और लगभग इतने ही देरी से वापस उड़ी.

दो घंटे देरी से आयी स्पाइसजेट की अहमदाबाद वाली फ्लाइट

स्पाइसजेट की अहमदाबाद वाली एसजी531 निर्धारित समय से दो घंटे 12 मिनट की देरी से शाम 7.47 बजे लैंड हुई और इतने ही देरी से वापस उड़ी. इसी तरह इंडिगो की हैदराबाद वाली फ्लाइट 6E494 निर्धारित समय से एक घंटा 18 मिनट की देरी से और रांची से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E925 एक घंटा तीन मिनट की देरी से आयी और गयी. अन्य पांच जोउ़ी विमानों की देरी एक घंटे से कम रही. इनमें बेंगलुरू से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की आइएक्स 2936 (41 मिनट), दिल्ली से आने वाली 6E2695 (46 मिनट), हैदराबाद से आने वाली 6E6382 (46 मिनट), मुंबई से आने वाली 6E2043 (29 मिनट) और दिल्ली से आने वाली एआइ407 (26 मिनट) देर से आयी और गयी.

कोहरे के कारण रनवे की दृश्यता हो जाती है काफी कम

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, उड़ानों में देरी का मुख्य कारण कोहरा है. कोहरे के कारण रनवे की दृश्यता काफी कम हो जाती है. वर्तमान में पटना में आंशिक कोहरा और धुंध की स्थिति बनी हुई है, इसके अलावा यहां विमानों की लैंडिंग का सपोर्ट सिस्टम भी कमज़ोर है. कोहरे और कम दृश्यता में भी सुचारू लैंडिंग के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) बेहद ज़रूरी है. इसकी मदद से पायलट ‘ब्लाइंड लैंडिंग’ भी कर सकते हैं. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर ILS लगा तो दिया गया है, लेकिन यह ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बढ़ेगा तापमान, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Next Article

Exit mobile version