पटना एयरपोर्ट से अब 44 की जगह उड़ेंगे 50 जोड़ी विमान, अब चंडीगढ़ के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, शेड्यूल जारी
पटना एयरपोर्ट से अब 44 की जगह 50 जोड़ी विमान उड़ेंगे. वहीं, गया से दिल्ली के लिए बुधवार यानि आज से विमान सेवा शुरू हो गयी. इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को उपलब्ध करायेगी.
पटना एयरपोर्ट से 44 की जगह अब 50 जोड़ी विमान उड़ेंगे. मंगलवार से नया फ्लाइट शेडयूल लागू हुआ. यह शेडयूल 26 मार्च तक लागू रहेगी. इसके अनुसार पटना से चंडीगढ़ की भी सीधी विमान सेवा शुरू हो गयी है. यह फ्लाइट दोपहर 12:10 बजे पटना आयी और दोपहर 12:40 बजे चंडीगढ़ लौट गयी. साथ ही पटना-दिल्ली रूट में दो जोड़ी और हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरु रूट में एक-एक जोड़ी नयी फ्लाइटें शुरू हुई हैं. शुरू होने वाली फ्लाइट में इंडिगो ने पांच जोड़ी फ्लाइटें शुरू की हैं और इसी के साथ फ्लाइट की संख्या बढ़कर 18 से 23 हो गयी है. स्पाइसजेट ने एक नयी विमान सेवा शुरू की है और उसकी फ्लाइट की संख्या बढ़ कर 10 जोड़ी हो गयी है.
आज से इंडिगो की गया-दिल्ली विमान सेवा शुरू
गया से दिल्ली के लिए बुधवार यानि आज से विमान सेवा शुरू हो गयी. इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को उपलब्ध करायेगी.
10 मार्च से दरभंगा से दिल्ली के लिए एक और विमान
10 मार्च से दरभंगा-दिल्ली रूट पर दो के बजाय तीन जोड़ी विमानों का परिचालन होगा. पहला विमान दोपहर 01.30 बजे, दूसरा दोपहर 02.30 बजे व तीसरा चार बजे उड़ान भरेगा.
नयी फ्लाइटें
-
एयरलाइंस फ्लाइट संख्या रूट
-
इंडिगो 6इ713/663 कोलकाता-पटना-कोलकाता
-
इंडिगो 6इ6393/6394 बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु
-
इंडिगो 6इ921/364 चंडीगढ़-पटना-चंडीगढ़
-
स्पाइसजेट एसजी480/481 दिल्ली-पटना-दिल्ली
-
इंडिगो 6इ2045/2048 दिल्ली-पटना-दिल्ली
-
इंडिगो 6इ6961/6962 हैदराबाद-पटना-हैदराबाद
एयरलाइंस विमानों की संख्या
-
स्पाइसजेट 10 जोड़ी
-
गो एयर 11 जोड़ी
-
एयर इंडिया 5 जोड़ी
-
विस्तारा 1 जोड़ी