पटना एयरपोर्ट पर यात्री को पड़ा दिल का दौरा, इंडिगो विमान से जाना था दिल्ली
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल उसका इलाज पटना एयरपोर्ट पर ही करना शुरू किया और उसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है.
Patna Airport: पटना. पटना से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे एक यात्री को सोमवार सुबह एयरपोर्ट परिसर में ही हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल उसका इलाज पटना एयरपोर्ट पर ही करना शुरू किया और उसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण युवक जमीन पर नीचे झुक गया. वह घुटने के बल प एयरपोर्ट पर ही बैठ गया. जिसके बाद फौरन एंबुलेंस को बुलाया गया. एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने स्ट्रेचर पर युवक को एंबुलेंस के अंदर डाला.
Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक
हार्ट अटैक की संभावना
बताया जाता है कि पटना के ही रहने वाले रामबालक सिंह आज इंडिगो के विमान से दिल्ली जाने वाले थे. उन्हें छोड़ने उनके परिजन भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट में एंट्री से पहले ही उनकी तबीयत खराब हो गई. पटना एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए वहां पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. हालांकि हवाईअड्डे पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने माहौल को संभाला. जब एयरपोर्ट स्थित डॉक्टर के पास उन्हें ले जाया गया तो हार्ट अटैक की संभावना दिखी. उसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने एंबुलेंस से उन्हें एक निजी अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है.