Patna Airport: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी दिक्कत का असर हवाई सेवा पर भी पड़ा है. दुनिया भर में इस समय माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस समय पटना एयरपोर्ट पर वेब चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है. जिस वजह से कुछ फ्लाइट्स लेट है या रद्द कर दी गई है. जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मची हुयी है.
4 फ़्लाइट को किया गया डिले
सर्वर में गड़बड़ी के चलते एयरपोर्ट पर मैन्युअल तरीके से यात्रियों के सामान और सुरक्षा जांच की जा रही हैं. सर्विसेज नहीं मिलने से यात्री काफी परेशान दिखे. कई फ्लाइटें भी डिले हैं. देरी होने पर अभी तक 3 इंडिगो और एक स्पाइज जेट की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है.
Also Read: बक्सर में चली गोली, पुलिस ने हथियार के साथ 6 अपराधियों को पकड़ा
पटना एयरपोर्ट से रद्द होने वाली फ्लाइट
6E 342 (पटना – कोलकाता)
6E 6619 (पटना- मुंबई)
6E 2246 (पटना – दिल्ली)
SG 532 (पटना-बेंगलुरु)