Patna News : पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल में होगी विमानों के नाइट हॉल्ट की सुविधा

पटना एयरपोर्ट पर बन रहे नये टर्मिनल भवन में विमानों के नाइट हॉल्ट की भी सुविधा होगी. इसके लिए नये टर्मिनल में 10 पार्किग बे बनाये जायेंगे, जिसमें सीवरेज पिट बनेंगे. इन्हें अंडरग्राउंड पाइपलाइन से जोड़ा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:37 AM
an image

अनुपम कुमार, पटना : पटना एयरपोर्ट पर बन रहे नये टर्मिनल भवन में विमानों के नाइट हॉल्ट की भी सुविधा होगी. इसके लिए नये टर्मिनल में 10 पार्किग बे बनाये जायेंगे, जिसमें सीवरेज पिट बनेंगे. इन्हें अंडरग्राउंड पाइपलाइन से जोड़ा जायेगा. इससे रात में पटना एयरपोर्ट पर ठहरने वाले विमानों के टॉयलेट की समुचित सफाई हो सकेगी. इसके साथ ही विमानों की वाशिंग की भी व्यवस्था होगी. रात में ठहरने वाले विमानों के कंप्लीट इंस्पेक्शन और जरूरत पड़ने पर मेंटेनेंस की भी व्यवस्था होगी. मालूम हो कि हो कि वर्तमान में सुविधा नहीं हाेने के कारण पटना आने वाले विमान सामान्यत: 35 से 50 मिनट ही यहां रुकते हैं. इस अवधि में यात्रियों की बोर्डिंग के अलावा केवल उसका ट्रांजिट इंस्पेक्शन हो पाता है.

पुराने पार्किंग बे को हटा कर बनेंग नये पार्किंग बे

पटना एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद वर्तमान टर्मिनल भवन को तोड़ दिया जायेगा और उस जमीन पर एक कतार में 10 नये पार्किंग बे बनाये जायेंगे. इनमें से पांच को एयरोब्रिज से भी जोड़ा जायेगा. नये पार्किंग बे के चालू होने के बाद चारों पुराने पार्किंग बे को हटा दिया जायेगा.

नाइट हॉल्ट शुरू हाेने से बढ़ जायेगी विमानोंं की आवाजाही

नाइट हॉल्ट शुरू हाेने से विमानों की आवाजाही बढ़ जायेगी. यहां से ऑपरेट करने वाले एयरलाइंस अब यहां अपने टाइम टेबल में रात्रि विश्राम को ध्यान में रखते हुए भी शेडयूल ले सकेंगे और अहले सुबह उड़ने वाली फ्लाइटों की संख्या बढ़ जायेगी. साथ ही पायलट और अन्य क्रू मेंबर्स के यहां रात में रुकने से होटल उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version