20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: दीपावली व छठ में दिल्ली से घर आना हुआ आसान, चलेगी वंदेभारत व तेजस, जानें रूट और टाइमिंग

Train News दीपावली और छठ के बीच नयी दिल्ली से पटना के बीच सफर करना आसान होगा. रेलवे ने नयी दिल्ली-पटना के लिए-नयी दिल्ली- पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है

Train News दीपावली व छठ मे दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रयों के लिए अच्छी खबर है.रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच वंदेभारत और तेजस राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. पटना और नयी दिल्ली के बीच नयी दिल्ली-पटना-नयी दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02252/02251 और ट्रेन नंबर 02250/02249 नयी दिल्ली-पटना-नयी दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसी कम में डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नयी दिल्ली से बरौनी और जयनगर के लिए भी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

30 अक्तूबर से चलेगी वंदेभारत स्पेशल
02252 नयी दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल : 30 अक्तूबर, 01, 03 व 06 नवंबर को नयी दिल्ली से 08:25 बजे खुलकर 20.00 बजे पटना पहुंचेगी.02251 पटना-नयी दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्प्रेस : 31 अक्तूबर, 02, 04 व 07 नवंबर को पटना से 07:30बजे खुलकर 19:00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर व आरा रूकेगी.

ये भी पढ़ें.. ‘कुख्यात’ की गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस ने निर्दोष की कर दी हत्या, एनकाउंटर बता मामले को किया रफा दफा

02248 नयी दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस :

नयी दिल्ली से 29 व 31 अक्तूबर और 02 व 05 नवंबर को 08:25 बजे खुलकर उसी दिन 20.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. 02247 पटना-नयी दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 30 अक्तूबर और 01, 03 व 06 नवंबर को पटना से 07:30 बजे खुलकर उसी दिन 19:35 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर व आरा रूकेगी.

02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस :

24 व 31 अक्तूबर को दिल्ली से 23.55 खुलकर अगले दिन 16:40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. 02249 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पटना से 25 अक्तूबर, 01 नवंबर को पटना से 17:50 बजे खुलकर 11:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह गोविंदपुरी, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर, आरा व दानापुर मे रूकेगी.

04054 नयी दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल :

27 व 30 अकतबर और 02 व 05 नवंबर को नयी दिल्ली से 14:20 बजे खुल 11:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. 04053 बरौनी-नयी दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 व 31 अक्तूबर और 03 व 06 नवंबर को बरौनी से 12:30 बजे खुलकर 09:10 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

04052 नयी दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 26, 29 अक्तूबर और 01 व 04 नवंबर को नयी दिल्ली से 14:20 बजे खुल 15:40 बजे जयनगर पहुंचेगी. 04051 जयनगर-नयी दिल्ली पूजा स्पेशल : 27 व 30 अकतबर, 02 व 05 नवंबर को जयनगर से 18:00 बजे खुल 18:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें