18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी में तैयार की जायेंगी पांच गैलरी, डिजाइन हुआ फाइनल

पटना के राजेन्द्र नगर में 321 करोड़ की लागत से एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. इस साइंस सिटी में पांच गैलरी का भी निर्माण किया जा रहा है. यहां बन रही सभी गैलरी की अपनी एक खास विशेषता होगी.

पटना के राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद गोलंबर के निकट 21 एकड़ में बन रही एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी में अलग-अलग पांच विशाल गैलरी बनायी जायेंगी. प्रत्येक गैलरी में आठ से 10 इंटरएक्टिव प्रदर्श लगाये जायेंगे. गैलरी के डिजाइन को फाइनल कर दिया गया है. साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के इग्जिबिट एक्सपर्ट कमेटी की ओर से फाइनल की गयी गैलरी डिजाइन के लिए जल्द ही टेंडर जारी करेगा जिसके बाद भवन निर्माण विभाग की ओर से गैलरी निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा.

321 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार

पटना के साइंस सिटी भवन का निर्माण करीब से सात से आठ एकड़ जमीन पर किया जायेगा. बाकी की शेष जमीन पर ग्रीन एरिया डेवलप किया जायेगा. 321 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही डबल स्टोरी साइंस सिटी के पहले तल पर गैलरी का निर्माण किया जायेगा. वहीं दूसरे तल पर हॉस्टल का निर्माण किया जायेगा.

तैयार की जा रही पांच गैलरी की यह होगी खासियत

एग्जिबिट एक्सपर्ट कमेटी की ओर से तैयार की गयी पांच अलग-अलग गैलरी का नामकरण किया गया है. इसमें बीए साइंटिस्ट, स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी, सस्टेनेबल प्लेनेट, बॉडी एंड माइंड और बेसिक साइंस गैलरी का नाम दिया गया है. प्रत्येक गैलरी की अपनी खास विशेषता होगी जिसके जरिये विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को रोचक और इन्फॉर्मेटिव अंदाज में पेश किया जायेगा.

पांच विशाल गैलरी बनायी जायेंगी

  1. बीए साइंटिस्ट गैलरी : इस गैलरी में स्कूली बच्चों की वैज्ञानिक प्रवृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया जायेगा. इसमें कुल 14 एग्जिबिट होंगे. इसमें भारत के प्रमुख वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा रिपल टैंक, थ्री-डी जीयोट्रोप आदि प्रदर्श लगाये जायेंगे.

  2. स्पेस एस्ट्रोनॉमी गैलरी : इस गैलरी में इंडियन स्पेस प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी साझा की जायेगी. इसके साथ ही गैलरी में प्रत्येक महीने के अनुसार खुली आंखों से दिखने वाले ग्रहों की भी जानकारी दी जायेगी. यह जानकारी एक बड़ी दीवार पर नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर दिखाया जायेगा.

  3. सस्टेनेबल प्लेनेट गैलरी : इस गैलरी में कार्बन फुट प्रिंट के माध्यम से यह समझाने की कोशिश की जायेगी कि किसी भी चीज के इस्तेमाल में पर्यावरण का कितना नुकसान होता है. इंसानों की जरूरतों को पूरा करने में प्रकृति का कितना दोहन होता है, इसे रोचक अंदाज में समझाया जायेगा.

  4. बॉडी एंड माइंड गैलरी : इस गैलरी में मानव शरीर के विभिन्न अंगों की उपयोगिता को समझाने के लिए विभिन्न प्रदर्श लगाये जायेंगे. इसमें मुख्य रूप से हृदय के मेकेनिक्स को समझाने के लिये हार्ट शेप गैलरी होगी. इसमें लोग रक्त के प्रवाह व उसकी प्यूरिफिकेशन प्रक्रिया को देख सकेंगे. इसके साथ ही मानव के दिमाग में जाने वाले इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सिग्नल और उसके कार्य की भी जानकारी दी जायेगी.

  5. बेसिक साइंस गैलरी : इस गैलरी को खासतौर पर स्कूली बच्चों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसमें स्कूली सिलेबस से संबंधित विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को प्रदर्श के माध्यम से समझाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें