Patna-Aurangabad NH पर कई महीनों से हो रही थी वसूली, ऐसे हुआ खुलासा, एक शातिर गिरफ्तार

Patna - Aurangabad NH: पुलिस ने एनएच 139 पर फर्जी रसीद बनाकर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है.

By Paritosh Shahi | December 11, 2024 9:24 PM
an image

Patna-Aurangabad NH: पुलिस ने पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पर फर्जी रसीद बनाकर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर को मौके से दबोच लिया जबकि दो किसी तरह भागने में सफल रहे. गिरफ्तार शातिर की पहचान कर ली गई है. बड़ी बात यह है कि यह अवैध कार्य महीनों से चल रहा था. पुलिस कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार को सूचना मिली कि अरंडा गांव के समीप फर्जी रसीद के माध्यम से एनएच से गुजरने वाली वाहनों से जबरन अवैध वसूली की जा रही हैं.

पुलिस को देख भागने लगे शातिर

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस वाहन देखकर तीन व्यक्ति भागने लगे. पुलिस बलों ने खदेड़कर एक शातिर को पकड़ लिया. पकड़े गए शातिर की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक फर्जी रसीद का बुकलेट मिला. इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसवां गांव निवासी हरिवंश सिंह के 30 वर्षीय पुत्र बिन्दु कुमार के रूप में हुई है.

शातिर ने क्या बताया

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध भी स्वीकार किया और बताया कि वह अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर यह काम करीब 5-6 माह से कर रहा था. इस मामले में ओबरा थाना में कांड संख्या-512/24  के रुप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि अवैध वसूली मामले में जो फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है .मालूम हो कि एनएच 139 पर इस तरह के मामले अक्सर सामने आते रहे है. कभी सदीपुर डिहरी तो कभी अरंडा गांव के समीप एनएच 139 पर स्टिकर लगाकर अवैध वसूली की जाती रही है. अवैध वसूली करने वाले एक जगह से दूसरे जगह ऑफिस खोलकर तो कभी प्रदूषण के नाम पर तो कभी डीटीओ -आरटीओ के नाम पर अवैध वसूली करते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav की सरकार में होंगे 3 डिप्टी सीएम! जानें किन-किन नेताओं ने की मांग

Exit mobile version