Patna News: पटना की सड़कों पर इस दिन रहेगा सन्नाटा, ऑटो और इ-रिक्शा चालक करेंगे हड़ताल

Patna News: परिवहन विभाग द्वारा ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन को लेकर लिए गए फैसले के विरोध में चालकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. यह हड़ताल 9 सितंबर को होगी.

By Anand Shekhar | September 6, 2024 8:40 PM

Patna News: पटना की सड़कों पर 9 सितंबर को सार्वजनिक परिवहन के वाहन नहीं चलेंगे. ऑटो और ई-रिक्शा को रूट में बांटकर कलर कोड और यूनिक कोड के जरिए परिचालन करने के परिवहन विभाग के फैसले के विरोध में चालकों ने 9 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. जिसको लेकर शहर के सभी रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों ने वीर कुंवर सिंह पार्क में एक संयुक्त बैठक की.

8 सितंबर की रात से बंद हो जाएगा परिचालन

बैठक में हड़ताल को सफल बनाने के लिए 8 सितंबर की मध्य रात्रि 12 बजे से 9 सितंबर की मध्य रात्रि 12 बजे तक सभी ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और सभी स्कूल ऑटो रिक्शा का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया. इससे शहर में परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है.

राज्य सरकार पर लगाया आरोप

संयुक्त संघर्ष मोर्चा से जुड़े सभी ऑटो और इ-रिक्शा संगठनों ने परिवहन विभाग के द्वारा मांगे गये सुझाव और आपत्ति को पहले ही जमा कर दिया हैं, लेकिन अब तक इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. इस मौके पर मोर्चा के प्रतिनिधियों और नेताओं ने बिहार सरकार पर जन विरोधी नीतियों का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह सरकार नहीं चाहती कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग शहर की सड़कों पर चलें.

इसे भी पढ़ें: Traffic Challan: पटना में थी जज की कार, गया में हेलमेट न पहनने का कटा चालान

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष मुर्तजा अली और संचालन पप्पू यादव ने की. इस बैठक में ऑटो व इ-रिक्शा संगठनों व मोर्चा के नेताओं में अजय कुमार पटेल, नवीन मिश्रा, प्रवीण सिंह, राजेश चौधरी, नथुनी साह व अन्य लोग शामिल हुए. उन्होंने हड़ताल को सफल बनने का संकल्प लिया.

इस वीडियो को भी देखें: नीतीश कुमार ने चर्चाओं पर लगा दिया विराम, पाला बदलने पर कह दी बड़ी बात

Next Article

Exit mobile version