पटना में ऑटो चालकों ने नशे की हालत में विधायक के अंगरक्षक व चालक को पीटा, दो गिरफ्तार
पटना के कंकरबाग क्षेत्र में ऑटो चालक ने विधायक के अंगरक्षक व चालक को पीट दिया. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार किया तो पता चला की वह नशे में थे.
पटना के कंकड़बाग थाने के आरएन सिंह मोड़ के पास नशे में रहे ऑटो चालकों ने सहरसा जिले के एक विधायक के अंगरक्षक और चालक को पीट दिया. हालांकि, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पत्रकार नगर निवासी ऑटो चालक कुंदन कुमार और वैशाली निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि
पुलिस ने दोनों युवकों के साथ ही दोनों के ऑटो को भी जब्त कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों की मेडिकल जांच करायी, तो शराब पीने की पुष्टि हो गयी और फिर दोनों को जेल भेज दिया गया. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि वे लोग नशे में थे.
विधायक की गाड़ी और ऑटो में हो गयी थी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहरसा जिले के एक विधायक का चालक व अंगरक्षक गाड़ी से किसी काम की वजह से आरएन सिंह मोड़ पहुंचे थे. इस दौरान गाड़ी से एक ऑटो में टक्कर हो गयी. इसके बाद गाड़ी के चालक और ऑटो ड्राइवर में विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद आस पास के टेंपो चालक वहां पर जुट गये.
गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया
इसके बाद उन लोगों ने चालक व सिविल ड्रेस में रहे सहरसा जिला पुलिस बल के जवान राम विलास राम को पीट दिया, जिसमें दोनों को चोटें आयीं और इसके बाद ऑटो चालकों ने गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया. वहां से चालक व अंगरक्षक कंकड़बाग थाना पहुंचे और उनकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और दो टेंपो चालकों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: बर्निंग ट्रेन बनने से बची बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.