17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50वीं गोल्डेन जुबली राज्य सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप में पटना बना चैंपियन

50वीं गोल्डन जुबली राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब पटना ने जीत लिया है. बेगूसराय के बीहट स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में आयोजित चैंपियनशिप के फाइनल में पटना ने बेगूसराय को 50-30 से हराया.

पटना. 50वीं गोल्डन जुबली राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब पटना ने जीत लिया है. बेगूसराय के बीहट स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में आयोजित चैंपियनशिप के फाइनल में पटना ने बेगूसराय को 50-30 से हराया. पटना की ओर से सागर ने बेहतरीन खेल का परिचय दिया. इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच में बेगूसराय ने लखीसराय को 33-26 और पटना ने बक्सर को 49-25 से पराजित कर फाइनल का टिकट पाया था. खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बेगूसराय नगर निगम की महापौर पिंकी देवी, बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के प्रधान संरक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, पूर्व महापौर संजय कुमार, सुगेन्द्र बाबु, सीओ बरौनी सुरजकान्त, सामहो अकहा कुरहा के सीओ नवीन कुमार, निओ कार्बन के प्रबंधक जितेंद्र कुमार, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने पुरस्कृत किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें