21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड पर आया बड़ा अपडेट, पटनावालों के लिए गुड न्यूज

Patna: पटना में बन रहे दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड को लेकर नया अपडेट आया है. इस रोड के बन जाने से कई इलाकों के लोगों को काफी सहूलियत होगी.

Patna: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर तेज गति से काम चल रहा है. मेट्रो फर्स्ट फेज को लेकर भी लगातार अपडेट आ रहा है. इसके अलावा ग्रीनफिल्ड फोरलेन भी बनने को तैयार है. इसी कड़ी में पटना साहिब से जेपी गंगा पथ तक एक नया फोरलेन संपर्क मार्ग बनाया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर मंजूरी दे दी है. 2019 में प्रस्तावित हुए इस प्रोजेक्ट में पुरानी रेल पटरी सहित 18.54 एकड़ जमीन का इस्तेमाल होगा. अब रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के लिए 14.38 एकड़ जमीन देने की मंजूरी दी है. बिहार सरकार रेलवे को इस जमीन के बदले वीर कुंवर सिंह पार्क की 4.80 एकड़ जमीन और 98.24 करोड़ रुपये देगी.

Elevated Road Patna
Elevated road

पटना के इन इलाकों में रहने वालों के लिए गुड न्यूज

पटनावासी लंबे समय से इस एलिवेटेड रोड के बनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. आखिरकार पटना साहिब से जेपी गंगा पथ तक फोरलेन संपर्क मार्ग के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है. इस एलिवेटेड रोड के बनने से कंगन घाट, दीदारगंज, गाय घाट और दीघा जेपी सेतु इलाके में रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस एलिवेटेड रोड को अटल पथ के तर्ज पर तैयार किया जाएगा. इस रोड के बन जाने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि पटना की सुंदरता भी बढ़ जाएगी.

जाम से मिलेगा छुटकारा

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य तो लंबे समय से चल रहा है, लेकिन जेपी गंगा पथ से पटना साहिब तक का काम रेलवे बोर्ड की मंजूरी के इंतजार में रुका हुआ था. बोर्ड ने अब मंजूरी दे दी है तो जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. इस रूट पर एलिवेटेड रोड बन जाने से यात्री बिना किसी जाम, रुकावट और परेशानी के दीदारगंज, गाय घाट, कंगन घाट और दीघा जेपी सेतु तक पहुंच सकेंगे. 

इसे भी पढ़ें: यूट्यूब से सीखा साइबर ठगी का तरीका, फिर दिया अपराध को अंजाम, 4 लोग गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें