19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गर्लफ्रेंड की फोटो और वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी, दोस्तों ने गोली मार कर दी हत्या

बिहटा के किशुनपुर गांव के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि युवक को सिर में गोली मारी गयी थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या को लेकर छह से अधिक लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था.

पटना. गर्लफ्रेंड का अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने को लेकर बीते दिनों मोहरमपुर निवासी शिवम किशोर की दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी थी. गुरुवार को पुलिस ने हत्या के मामले में दो दोस्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार दोनों की पहचान थाना क्षेत्र के मोहरमपुर गांव निवासी सोनू उर्फ रॉकी व दिलकुश कुमार के रूप में हुई है.

बता दें कि 22 अगस्त को थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि युवक को सिर में गोली मारी गयी थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या को लेकर छह से अधिक लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था.

पुलिस जांच करते हुए मृतक के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ शिवम के पास छोटू की गर्लफ्रेंड का अश्लिल फोटो एवं वीडियो था जिससे वह ब्लैक मेल करता था. इससे छुटकारा पाने के लिए दोस्तों ने साजिश के तहत शिवम को सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मार हत्या कर दी.

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि 22 अगस्त को थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव के खेत से ग्रामीणों की सूचना पर युवक शव बरामद किया था. मृतक युवक शिवम किशोर के पांच दोस्तों ने ही मिल कर शिवम की हत्या की साजिश रची थी. जिसमें दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस मामले में मुख्य आरोपित किशुनपुर गांव निवासी छोटू व उसके अन्य दो साथी सुमित व आदित्य अभी फरार हैं.

Also Read: पटना-गया-डाेभी मुख्य सड़क के दोनों तरफ बनेंगे सर्विस लेन, सड़क की चौड़ाई छह लेन की हो जायेगी

साथ ही उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों से जब पूछताछ की गयी तो उनलोगों ने बताया कि आरोपित सोनू उर्फ रॉकी ने बताया कि छोटू की गर्लफ्रेंड का अश्लील फोटो और वीडियो शिवम किशोर के पास था. वायरल करने को लेकर आये दिन वह छोटू को ब्लैकमेल कर रहा था. इसके अलावा स्मैक कारोबार को लेकर भी पैसों का विवाद भी चल रहा था. जिससे तंग आकर छोटू ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर शिवम किशोर की हत्या की पूरी कहानी लिखी था. हालांकि हत्या मामले में उपयोग हथियार पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें