15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90वीं स्टेट एथलेटिक्स में पटना चैंपियन

बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 19 से 21 जुलाई तक आयोजित 90वीं बिहार राज्य जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पटना चैंपियन बना़

पटना़ बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 19 से 21 जुलाई तक आयोजित 90वीं बिहार राज्य जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पटना चैंपियन बना़ भागलपुर को उप विजेता घोषित किया गया़ चैंपियनशिप के समापन समारोह में खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र ने कहा कि बिहार सरकार लगातार खेल के क्षेत्र में कीर्तिमान गढ़ रही है़ सरकार पंचायत स्तर पर स्टेडियम, खेल भवन और छात्रावास बनाने के संकल्प को बहुत जल्द पूरा कर लेगी़ विभिन्न स्पर्धा के परिणाम अंडर-18 बालक वर्ग के लांग जंप में भागलपुर के राकेश कुमार यादव ने स्वर्ण, रोहतास के शैलेश कुमार ने रजत और जमुई के मनीष केशर कांस्य पदक जीता. अंडर-16 बालक वर्ग के लांग जंप में रोहतास के प्रदीप कुमार ने स्वर्ण, भोजपुर के मनीष कुमार ने रजत और भागलपुर के चेतन आनंद को कांस्य पदक मिला. अंडर-23 बालक वर्ग के 20 किलोमीटर पैदल दौड़ में औरंगाबाद के अमृत प्रकाश को स्वर्ण पदक, मधेपुरा के ओमनाथ को रजत, भागलपुर के बदल शर्मा को कांस्य मिला. अंडर-23 बालक वर्ग के लांग जंप में भागलपुर के शिशुपाल पांडेय ने स्वर्ण, गोपालगंज के दिलीप कुमार साहनी ने रजत और पूर्णिया के अभिनव राज ने कांस्य पदक कब्जा जमाया़ अंडर-18 बालिका वर्ग के डिस्कस थ्रो में सीवान की अलका सिंह ने स्वर्ण, पटना की जागृति सिंह ने रजत, सीवान की सौम्या राय ने कांस्य पदक अपने नाम किया. अंडर-23 बालिका वर्ग की 10 किमी दौड़ में सीवान की पूजा सिंह को स्वर्ण, गया की स्वीटी कुमारी को रजत पदक मिला. अंडर-20 बालिका वर्ग की 5 किमी दौड़ में सीवान की पूजा कुमारी ने स्वर्ण, गया की गुंजा कुमारी ने रजत और मुंगेर की लक्ष्मी कुमारी ने कांस्य पदक जीता. अंडर-23 बालक वर्ग के ट्रिपल जंप में पूर्णिया के अभिन्न राज को स्वर्ण, सीवान के अभिमन्यु कुमार रजत मिला. अंडर-16 बालिका वर्ग की 80 मीटर बाधा दौड़ में भागलपुर की खुशी कुमारी ने स्वर्ण, पटना की छोटी कुमारी ने रजत और सीवान की पूजा कुमारी कांस्य पदक जीता. पुरुष वर्ग के शॉटपुट में सीवान के पदम बिलोचन गिरी को स्वर्ण, सारण के शक्ति कुमार को रजत, गया के हर्ष कुमार को कांस्य पदक मिला. हैमर थ्रो में सीवान के पदम बिलोचन गिरी ने स्वर्ण, मोतिहारी के शीलभूषण ने रजत, सारण के शक्ति सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें