पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने मंगलवार को कहा है कि छठव्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. लगभग 45 से ज्यादा तालाबों एवं इतनी ही संख्या में पार्क में भी छठव्रतियों के लिए प्रबंध किया गया है. बड़ी संख्या में अपार्टमेंट के छत पर भी लोगों द्वारा छठ किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा टैंकर के माध्यम से घरों एवं कॉलोनियों में श्रद्धालुओं तथा छठव्रतियों के लिए गंगाजल उपलब्ध कराया जायेगा.
प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने मंगलवार को छठ महापर्व की तैयारियों एवं व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने सुबह 6.30 बजे दानापुर एसडीओ घाट से प्रारंभ कर लगभग साढ़े तीन घंटा तक करीब 14 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गांधी घाट तक उन्होंने 22 घाटों का पैदल भ्रमण किया. घाटों की वर्तमान भौतिक स्थिति तथा जल-स्तर को देखा एवं तैयारियों का जायजा लिया.
आयुक्त रवि ने दानापुर एसडीओ घाट, नासरीगंज घाट, फक्कर महतो घाट, नारियल घाट, शिवा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, मीनार घाट, बिंदटोली घाट, जेपी सेतु पूर्वी, गेट नं. 93 घाट, गेट नं. 88 घाट, गेट नं. 83 घाट, बालूपर घाट, कुर्जी घाट पाटलिपुत्रा घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांसघाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रू घाट, गांधी घाट तक एक-एक कर सभी घाटों का निरीक्षण किया.
आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि गंगा नदी के जल-स्तर में तेजी से कमी आ रही है. मंगलवार को सुबह 6 बजे 47.28 मीटर, बीते सोमवार की शाम 6 बजे 47.33 मीटर जल-स्तर था. औसतन प्रतिदिन 20 सेंटीमीटर पानी घट रहा है. अगले चार दिन में ढाई से तीन फीट पानी घटने की संभावना है.
आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि छठ पूजा के प्रसंग में जेपी गंगापथ एक नयी संरचना है. तदनुसार सारी तैयारी की जा रही है. डीजीएम, बीएसआरडीसीएल द्वारा जेपी गंगापथ से घाटों तक आने वाले रास्तों को सुचारु एवं सुगम किया जा रहा है. डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट एवं पार्किंग की सुविधा रहेगी.
105 घाटों पर सेक्टर पदाधिकारियों का 21 दल लगातार कैम्प किए हुए है. मंगलवार से बैरिकेडिंग प्रारंभ हो गया है. घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड अच्छी स्थिति में रहेगी. उत्कृष्ट साफ-सफाई एवं प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी.
आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी. पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग – ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी.