BPSC Protest: जन सुराज पार्टी नेता प्रशांत किशोर अपने लगभग 150 कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान, पटना स्थित गांधी मूर्ति के समीप 5-सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. पटना सिटी एसपी के रामदास धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि जिला प्रशासन पटना द्वारा पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर धरना-प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित किया गया है. पिछले लगभग सात वर्षों से सभी राजनैतिक दल अपनी मांगों को लेकर उसी चिन्हित स्थल पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करते हैं. प्रशांत किशोर द्वारा बिना अनुमति के प्रतिबंधित एवं अनधिकृत स्थल पर धरना देना गैर-कानूनी एवं स्थापित परंपरा के विपरीत है. इसके लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए नोटिस निर्गत किया जा रहा है तथा धरना कार्यक्रम को निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में स्थानांतरित करने को कहा जा रहा है, अन्यथा आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
क्या बोले थे प्रशांत किशोर
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “अगर छात्रों के साथ अन्याय होता है, तो हम पूरी ताकत से उनके साथ खड़े होंगे.” 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. इसके बाद आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया.
छात्रों पर हुआ था लाठी चार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया था. इसके लिए लिए प्रशासन ने उनको अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने लगे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया. पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग किया था. पुलिस ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन के बाद किशोर सहित 700 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें: अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर ने शुरू किया भूख हड़ताल, बोले- नहीं होने देंगे अन्याय