Bihar News- ADJ अविनाश कुमार से मारपीट के विरोध में सिविल कोर्ट के वकीलों का कार्य बहिष्कार

झंझापुर सिविल कोर्ट के एडीजे अविनाश कुमार से मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार को पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2021 2:39 PM

पटना. झंझापुर सिविल कोर्ट के एडीजे अविनाश कुमार से मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार को पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर दिया. सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जज के साथ हुई मारपीट के विरोध में नारेबाजी भी किए. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि ऐसी घटना फिर कभी न दोहराई जाए, इसकी व्यवस्था हो. अधिवक्ताओं का कहना था कि ‘पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की आवश्यकता है. इसमें रिफॉर्म्स की जरूरत है. इस मामले में हम लोग ने उच्च न्यायालय से निवेदन किया है. सरकार से भी हमारी मांग है कि वो इस मामले पर एक्शन ले.

बताते चलें कि 18 नवंबर को घोघरडीहा थानाप्रभारी गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु कुमार शर्मा झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार के चैंबर में घुसकर उन पर पिस्तौल तान दिया था और उनके साथ मारपीट भी किया था. कोर्ट के कर्मचारियों और वकीलों ने उनकी जान बचाई. आरोप है कि उस दिन लगभग सवा दो बजे थानेदार गोपाल और एएसआई अभिमन्यु एडीजे के कक्ष में घुस गए. वहां आते ही जज साहब को कहने लगे, ‘तुम्हारी हैसियत कैसे हो गई कि तुम हमलोगों को बुलाते हो. तुमको हम एडीजे नहीं मानते. अभिमन्यु एडीजे के साथ मारपीट करने लगा और गोपाल भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा’. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल दोनों पुलिस अधिकारियों का डीएमसीएच दरभंगा में इलाज करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version