Loading election data...

पटना में इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था होगी दुरुस्त, अधिकारी से लेकर कर्मी वॉकी टॉकी से रहेंगे कनेक्ट

पटना में भी इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. इंदौर में इस तरह की व्यवस्था है. नगर निगम में काम करने वाली इंदौर की एजेंसी से वॉकी टॉकी खरीदी गयी है. एजेंसी के द्वारा ही वॉकी टॉकी का तीन साल तक मेंटेनेंस किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2022 3:39 PM
an image

पटना शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम द्वारा नयी तैयारी की जा रही है. नयी व्यवस्था के तहत अब निगम के अधिकारी से लेकर सफाईकर्मी वॉकी टॉकी से कनेक्ट रहेंगे. ताकि कहीं कचरा जमा होने पर उसकी तुरंत जानकारी मिल सके. इसके लिए नगर निगम ने 150 वॉकी टॉकी की खरीद की है. वॉकी टॉकी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ है. पूरे पटना में इसका रेंज कवर होगा.

इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था में बदलाव

पटना में भी इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. इंदौर में इस तरह की व्यवस्था है. नगर निगम में काम करने वाली इंदौर की एजेंसी से वॉकी टॉकी खरीदी गयी है. एजेंसी के द्वारा ही वॉकी टॉकी का तीन साल तक मेंटेनेंस किया जायेगा. इसके लिए निगम के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है . नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि सफाई हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य है. शहर के हर घर से कचरा उठाव और हर गली की सफाई होनी चाहिए.

अधिकारी व कर्मी रहेंगे कनेक्ट

पटना शहर के सफाई कर्मियों को एक साथ जोड़ने एवं कार्य में सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से यह पहल शुरू की गयी है. वॉकी टॉकी के माध्यम से सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी सिटी मैनेजर सीएसआइ, एसआइ और जोनल के कर्मी आपस में कनेक्ट रहेंगे. नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त सफाई वॉकी टॉकी के माध्यम से सारी गतिविधियों पर मॉनिटरिंग करेंगे.

कर्मियों के प्रशिक्षण शुरू

शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्ण बनाने को लेकर कर्मियों के लिए नगर निगम व यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सफाई निरीक्षक पर्यवेक्षक एवं जोनल इंस्पेक्टर को विशेष प्रशिक्षण दिया रहा है. वार्ड वाइज प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें चार सफाई इंस्पेक्टर, 20 सुपरवाइजर ने भाग लिया. प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड एवं जोन के अनुसार कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.

Also Read: स्वच्छ सर्वेक्षण में पटना ने लगायी छह पायदान की छलांग, ओडीएफ प्लस प्लस में पहली बार मिला स्थान
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पटना को 38 वां स्थान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पटना ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल छह पायदान ऊपर अपनी जगह बनायी है.10 लाख आबादी वाले शहरों में पटना को पिछले साल 44वां स्थान मिला था वहीं इस बार 38 वां स्थान मिला है.

Exit mobile version