18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Coaching Center : डीएम के आदेश से कोचिंग संस्थानों में हड़कंप, होगी पटना के 20 हजार सेंटरों की जांच

Patna Coaching Center : जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि कोचिंग संस्थानों के रजिस्ट्रेशन, प्रवेश, निकास की व्यवस्था, सुरक्षा मानकों, बिल्डिंग बायलॉज, फायर सेफ्टी, इमरजेंसी हालात से निपटने की व्यवस्था की जांच होगी. व्यवस्था ठीक नहीं होने पर जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई कर सकता है.

Patna Coaching Center : पटना. नई दिल्ली स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से हुई छात्रों की मौत के बाद बिहार में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. पटना जिला प्रशासन ने पटना जिले में चल रहे छोटे-बड़े 20 हजार कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश दिए गए हैं. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जांच के लिए छह सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम का भी गठन कर दिया है. टीम में संबंधित क्षेत्र के एसडीओ, अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी,सीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष शामिल हैं. इस संबंध में डीएम ने सोमवार को आदेश जारी किया है. कोचिंग संस्थानों की जांच मंगलवार से शुरू हो जाएगी.

दो सप्ताह में आयेगी रिपोर्ट

जांच के दौरान कोचिंग संस्थानों के निबंधन की स्थिति, सुरक्षा मानकों के अनुपालन की स्थिति, बिल्डिंग बायलॉज, अग्निशमन की व्यवस्था, कोचिंग संस्थानों में प्रवेश एवं विकास द्वार के इंतजाम व आकस्मिक स्थिति से निपटने की व्यवस्था की जांच होगी. अधिकारियों की जांच टीम को दो सप्ताह में रिपोर्ट देनी है. प्रशासन के इस आदेश से कोचिंग संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है. डीएम चंद्रशेखर नेबताया कि दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुई घटना को देखते हुए यहां भी सतर्कता जरूरी है. छह टीमें बनाई गई हैं. इनका नेतृत्व संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे. रिपोर्ट में यदि कोचिंग मानक के अनुरूप नहीं मिले तो उन्हें बंद किया जाएगा.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

राउ स्टडी सेंटर में बिहार की तान्या की भी मौत

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बीते शनिवार को अचानक पानी भरने से दो छात्रों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे में बिहार के औरंगाबाद की तान्या की भी मौत हुई है. वो आईएएस बनने का सपना लेकर दिल्ली गई थी. इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उसमें तान्या भी शामिल है. तान्या सोनी औरंगाबाद जिले के रहने वाले विजय सोनी की 24 वर्षीय पुत्री थी. कोचिंग संस्थान ने बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाकर रखी थी. बताया जा रहा है कि उसका बायोमेट्रिक गेट लाइट जाने की वजह से लॉक हो गया. भारी बारिश से जमा हुए पानी का प्रेशर इतना था कि गेट टूट गया और लाइब्रेरी में 10 से 12 फीट तक पानी भर गया. अन्य छात्र-छात्राओं को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें