21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के निजी कोचिंग संचालकों को रजिस्ट्रेशन के लिए करना होगा ये काम, शिक्षा विभाग की जानिए तैयारी…

पटना के निजी कोचिंग संचालकों को रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करना होगा. इसकी जानकारी अब सामने आ गयी है. जानिए...

Patna Coaching News: पटना जिले में संचालित निजी कोचिंग संचालकों के निबंधन और नयी कोचिंग को संचालित करने के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जायेगी. कोचिंग संचालकों के निबंधन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से पोर्टल डेवलप किया जायेगा. पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निबंधन और आवेदन देने के साथ ही आवेदकों को ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा प्रदान की जायेगी.

निजी कोचिंग संचालकों को निबंधन के लिए करना होगा ये काम…

निजी कोचिंग संचालकों को निबंधन के लिए पांच हजार रुपये और रिन्युअल के लिए तीन हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा. पोर्टल में अलग से 10 कॉलम दिये जायेंगे, जिन्हें भरने के बाद ही निबंधन की प्रक्रिया एक्सेप्ट होगी. पोर्टल में आवेदकों से अग्निशमन विभाग द्वारा जारी किये गये एनओसी, मकान मालिक से किये गये रेंट एग्रीमेंट के कागजात, तीन वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न की फोटोकॉपी, प्रोस्पेक्टस और सिलेबस की प्रति, शिक्षकों के शैक्षिक व अनुभव प्रमाणपत्र, शिक्षकेतर कर्मियों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी समेत बिहार कोचिंग संस्थान अधिनियम के तहत बुनियादी सुविधाओं का डिटेल शेयर करना होगा. इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही पोर्टल पर पेमेंट का ऑप्शन शो होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया की कोचिंग के ऑनलाइन निबंधन के लिए पोर्टल अगस्त माह तक डेवलप कर दिया जायेगा.

ALSO READ: BPSC-UPSC की परीक्षा सर पर और पटना के कोचिंग पड़े हैं बंद, जानिए प्रशासन का आदेश…

हर सप्ताह होगी बैठक

निजी कोचिंग संचालकों को निबंधन व जरूरी डॉक्युमेंट की जानकारी देने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में हर सप्ताह बैठक होगी. ऑनलाइन पोर्टल डेवलप होने के बाद अगर किसी आवेदक को दिक्कत होती है, तो वे इस बैठक में शामिल होकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपनी समस्याओं को बता सकते हैं. इसके साथ ही पुराने कोचिंग संचालकों को मानकों के बारे में जानकारी देते हुए जरूरी सुविधाओं को बहाल करने के लिए बैठक में जानकारी दी जायेगी.

निजी कोचिंग संचालक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने पहुंच रहे

शहर के कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण शुरू होने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में प्रतिदिन निजी कोचिंग संचालक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए जुट रहे हैं. जिला शिक्षा कार्यालय में कोचिंग संचालकों की भीड़ न जुटे, इसको ध्यान में रखते हुए पोर्टल डेवलप किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें