BPSC-UPSC की परीक्षा सिर पर और पटना के कोचिंग पड़े हैं बंद, जानिए प्रशासन का आदेश…
Bihar News: पटना के कोचिंग सेंटर में ताला जड़ा हुआ है और विद्यार्थियों की परीक्षा सर पर है. जानिए क्या है प्रशासन का आदेश...
Patna Coaching Closed: पटना में कोचिंग सेंटरों की जांच तेज है. इस दौरान शहर के कई नामचीन कोचिंग संस्थान भी अपने क्लास बंद कर दिये हैं. डीएम द्वारा तैयार जांच कमेटी हर कोचिंग में कुछ-न-कुछ कमी देख रही और उन्हें नोटिस जारी कर रही है. जांच तेज होने के कारण शहर के कई कोचिंग इंस्टीट्यूट पर ताला लग गया है. दूसरी तरफ अगले कुछ महीनों में संघ लोक सेवा आयोग समेत दूसरे राज्यों के लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं हैं. 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितंबर को होगी. इस दौरान बीपीएससी के कई कोचिंग बंद हो गये हैं.
खान सर समेत अन्य के कोचिंग फिलहाल बंद
खान सर के कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स परेशान हैं. परेशान स्टूडेंट्स ने कहा कि परीक्षा सिर पर है, लेकिन अभी तक कोचिंग खुलने की बात कोई नहीं बता रहा है. सोमवार से क्लास शुरू करने की बात कही गयी है. स्टूडेंट्स ने कहा कि मोटी फीस अदा कर कोचिंग कक्षाओं में दाखिला लिया था. वहीं, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी के इलाके में भी कई कोचिंग सेंटर बंद है. इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. वह पूरी तरह से असमंजस में हैं कि आगे की तैयारी किस तरह से पूरी होगी. वह इसलिए भी कि फिलहाल कोचिंग इंस्टीट्यूट के ताले खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
कोचिंग संस्थानों को क्या है प्रशासन का आदेश
कोचिंग संस्थानों सभी सुविधा व कागजात सही करने के लिए एक माह का समय दिया गया है. सभी कोचिंग संस्थान कागजात तैयार करने में अभी जुटे हुए हैं. जिला प्रशासन ने बेसमेंट व गोदाम में चलने वाले सभी कोचिंग को बंद करने का आदेश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि पटना में कोई भी कोचिंग बेसमेंट व गैराज में नहीं चलेंगे. जबकि नौवीं से 12वीं के कई कोचिंग बेसमेंट व गैराज में चल रहे हैं. इन सभी कोचिंग को बंद करने का आदेश दिया गया है.
छात्रों की पढ़ाई हो गयी है ठप
प्रतियोगी परीक्षाओं के शिड्यूल के हिसाब से यूपीएससी की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे आ गये हैं. बड़ी संख्या में छात्र इस वक्त सितंबर से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. दूसरे राज्यों की लोक सेवाओं की परीक्षाएं भी सितंबर से दिसंबर के बीच होनी हैं, लेकिन कई कोचिंग पर ताले लटकने से इनकी पढ़ाई ठप हो गयी है. छात्रों का कहना है कि कोचिंग में भीड़ काफी रहती है. कोचिंग बंद होने से दिल और दिमाग भी पढ़ाई में नहीं लग रहा है.
BPSC-UPSC की तैयारी कर रहे छात्र परेशान
बीपीएससी की तैयारी करने वाले रजत कहते हैं कि परीक्षा जब नजदीक हो तो वैसे ही दबाव रहता है, अब अंतिम समय में प्रैक्टिस के दौरान कोचिंग बंद होने से रूटीन पटरी से उतर गया है. एकाग्रता की जगह मन विचलित होने से पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा तो है लेकिन क्लास में पढ़ने से दुविधा वाले सवालों का हल तुरंत मिल जाता है. शहर में बेसमेंट में चलने वाले कई लाइब्रेरी भी बंद होने से स्टूडेंट्स परेशान हैं.