कोचिंग संस्थानों के निबंधन को लेकर ”पटना कोचिंग रजिस्ट्रेशन पोर्टल” लॉन्च
जिले में कोचिंग संस्थानों के निबंधन को लेकर जिला प्रशासन ने 'पटना कोचिंग रजिस्ट्रेशन पोर्टल' लॉन्च किया है. यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है.
संवाददाता,पटना जिले में कोचिंग संस्थानों के निबंधन को लेकर जिला प्रशासन ने ”पटना कोचिंग रजिस्ट्रेशन पोर्टल” लॉन्च किया है. यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इसे पटना में कोचिंग संस्थानों के पंजीकरण, निरीक्षण व नियमावली को सुगम बनाने के लिए विकसित किया गया है. इसे बिहार की स्टार्टअप फर्म प्रोग्रेसिक्स द्वारा विकसित किया गया है. यह पोर्टल अब pcr.bihar.gov.in पर लाइव है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह पोर्टल कोचिंग क्षेत्र में पारदर्शिता, दक्षता जवाबदेही लाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इससे छात्र, शिक्षक, कोचिंग संस्थान सभी लाभान्वित होंगे. पटना कोचिंग रजिस्ट्रेशन पोर्टल से कोचिंग संस्थानों के लिए सरल पंजीकरण प्रक्रिया, दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा है. संस्थान का नाम, पता, संपर्क जानकारी, पाठ्यक्रम विवरण, फीस और फैकल्टी की योग्यता की विस्तृत जानकारी मिलेगी. पंजीकरण शुल्क के लिए सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली इसमें रियल-टाइम ट्रैकिंग व ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की सुविधा मिलेगी. कोचिंग संस्थान को नोटिफिकेशन, रिन्यूअल रिमाइंडर व पेंडिंग अप्रूवल उनके डैशबोर्ड पर दिखेगा. डीएम, एसडीओ व जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रशासनिक डैशबोर्ड से पोर्टल एनालिटिक्स, लंबित निरीक्षण व अनुपालन स्थिति की जानकारी ले सकते हैं. वेरिफिकेशन पर प्रत्येक कोचिंग संस्थान के लिए स्वचालित रूप से पंजीकरण संख्या दिया जायेगा. पटना जिले में 442 कोचिंग संस्थान निबंधित है. 97 कोचिंग संस्थान काे निबंधन मिलने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है