14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना कॉलेज के खाते में सेंधमारी, 62.80 लाख रुपये निकाले, प्राचार्य व अकाउंटेंट पर गिरी गाज

पटना कॉलेज के खाते में सेंधमारी कर ली गयी.कॉलेज के खाते से की निकासी कर ली गयी और करीब डेढ़ महीने तक कॉलेज प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी. मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई और कार्रवाई के तहत फिलहाल प्राचार्य को पद से हट दिया गया है. वहीं अकाउंटेंट को निलंबित कर दिया गया है.

पटना कॉलेज के खाते में सेंधमारी कर ली गयी. इंडियन बैंक शाखा से कॉलेज के खाते से 62.80 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी और करीब डेढ़ महीने तक कॉलेज प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी. मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई और कार्रवाई के तहत फिलहाल प्राचार्य को पद से हट दिया गया है. वहीं अकाउंटेंट को निलंबित कर दिया गया है.

पटना कॉलेज प्रशासन को खाते में सेंधमारी की भनक नहीं लगी. मामला तब गरम हुआ जब 17 जुलाई को 16 हजार रुपये का एक चेक बाउंस कर गया. जब चेक बाउंस होने के कारण का पता किया गया तो जानकारी जो सामने आयी वो चौंकाने वाली थी. दरअसल, कॉलेज के खाते में बेहद कम पैसे बचे थे. जांच में सामने आया है कि पैसे की निकासी गुजरात की सब्जी कंपनी ने की है.

वहीं जाली चेक से 62.80 लाख रुपये की निकासी मामले में पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार गाज गिर चुकी है. प्राचार्य को उनके पदभार से मुक्त कर दिया गया है और स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग भेज दिया गया है. उनके जगह पर समाजशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग के प्रो आरएन शर्मा को कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है.

Also Read: Bihar News: अधिकारी ने किया स्टिंग, प्राइवेट अस्पताल में बच्चा बेचते डॉक्टर को नाटकीय अंदाज में रंगेहाथ दबोचा

हालांकि विवि प्रशासन ने उन्हें दोषी करार नहीं दिया है, लेकिन विवि प्रशासन का कहना है कि चूंकि उनके ऊपर डिपार्टमेंटल इंक्वायरी चल रही है, उन्हें फिलहाल पद से मुक्त किया गया है, ताकि जांच और भी पारदर्शी तरीके से हो सके. विवि की जांच कमेटी के द्वारा उक्त मामले में जांच चल रही है.

कमेटी के शुरुआती जांच में अकाउंटेंट की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है, इस वजह से फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया गया है. गुजरात में फर्जी चेक से निकासी की गयी थी, जिसकी जांच विवि की जांच कमेटी कर रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें