22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : इंडक्शन मीट में छात्र-छात्राओं को कॉलेज से जुड़ी जानकारी मिली

पटना विवि के तहत आने वाले कॉलेजों में नये सत्र की शुरुआत हो गयी है. बुधवार को पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया

– फोटो है

संवाददाता, पटना

पटना विवि के तहत आने वाले कॉलेजों में नये सत्र की शुरुआत हो गयी है. बुधवार को पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नये सत्र के स्टूडेंट मौजूद रहे. मगध महिला कॉलेज में इंडक्शन मीट 2024 का आयोजन किया गया. प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने सभी नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत किया. डॉ शिप्रा प्रभा ने छात्राओं को अनुशासन, आचरण व व्यवहार संबंधी नियमों से परिचित कराया. उन्हें डॉ नम्रता द्वारा एनसीसी, डॉ ज्योति दुबे द्वारा लैंग्वेज लैब, डॉ अर्चना जायसवाल द्वारा एनसीसी के संबंध में भी जानकारी दी गयी. पीयू के डीन प्रो अनिल कुमार ने छात्राओं को उनकी जिम्मेदारी, समय की पाबंदी और अनुशासन से परिचित कराया. उन्होंने 75 प्रतिशत अटेंडेंस पर बल देते हुए विभिन्न कोर्सेस को पीयू के पोर्टल से रजिस्टर करने की बात की, साथ ही एंटी रैगिंग अंडरटेकिंग भरने को भी कहा, जिसे यूजीसी भेजा जायेगा. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की डॉ प्रीति ने किया. मौके पर 400 से अधिक छात्राएं और 100 अभिभावक शामिल हुए.

75 प्रतिशत अटेंडेंस अनिवार्य

पटना कॉलेज में आयोजित हुए इंडक्शन मीट में 150-200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्राचार्य संजय कुमार सिन्हा ने सभी का स्वागत करते हुए कॉलेज के इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने सभी से कॉलेज में अनुशासन के साथ 75 प्रतिशत अटेंडेंस की बात की. उन्होंने सभी से लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने को कहा. इस दौरान छात्राओं को पांच-पांच मिनट का फिल्म शो दिखाया गया. दूरदर्शन में कॉलेज से जुड़े एक इंटरव्यू का क्लिप भी दिखाया गया. कॉलेज में विभिन्न विभागों के टीचर्स और छात्र-छात्राओं के बीच इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया. मौके पर डीन प्रो अनिल कुमार और सीइओ प्रो मनोज कुमार ने भी नये सत्र के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो प्रेम शंकर झा ने किया.

चार जुलाई से शुरु हो जायेंगी कक्षाएं

बीएन कॉलेज में सोशल साइंस के छात्र-छात्राओं का इंडक्शन मीट सेमिनार हॉल में और साइंस विषय के छात्र-छात्राओं को साइंस ब्लॉक हॉल में आयोजित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद कॉलेज के रूल्स और रेगुलेशन के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने आगे कहा कि चार जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी. कॉलेज में परीक्षा भी आयोजित की जा रही है, जिसकी वजह से कक्षा सस्पेंड की जायेगी. इस दौरान 300 से ज्यादा छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इंडक्शन मीट के बाद सभी छात्र-छात्राओं ने अपने विभाग में जाकर एचओडी से मुलाकात की, जहां उन्हें कॉलेज में चलने वाले अन्य कोर्स और नयी एजुकेशन पॉलिसी के बारे बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें