पटना के नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में घुसा पानी, पहली बारिश में हाल हुआ बेहाल
बुधवार को पटना में हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जल जमाव देखने को मिला. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के वार्ड में भी बारिश का पानी पहुंच गया है. जहां डॉक्टर और अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने पानी के बीच ही मरीज का इलाज किया.
बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की सुबह से ही कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई है. मानसून की पहली बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन पूरा पटना शहर पानी पानी हो गया. कई क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हुई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हर बार की तरह इस बार भी राज्य के बड़े मेडिकल कालेजों में शुमार नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के वार्ड में बारिश का पानी पहुंच गया है.
NMCH में जलजमाव
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के वार्ड में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया. जिसके बाद डॉक्टर और अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी पानी के बीच ही मरीजों का इलाज करते हुए देखे गए. अस्पताल में जल जमाव के कारण मरीजों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल के सफाई कर्मी जल जमाव होने के बाद वार्ड से पानी निकालने में जुटे हुए हैं.
पानी निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था
अस्पताल से पानी की निकासी के लिए अभी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. जिसके तहत अस्पताल परिसर में डीजल से चलने वाला मोटर लगाया गया हैं. साथ ही पानी निकालने के लिए छोटे पंप की भी व्यवस्था की गई है. जल निकासी के लिए अस्पताल परिसर में संप भी तैयार किया गया है.
Also Read: जहानाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से दो बच्चों की मौत, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
कई इलाकों में हुआ जल जमाव
राजधानी पटना में तेज बारिश के कारण विधानसभा परिसर में भी जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी. काफी मेहनत के बाद निगम कर्मियों द्वारा परिसर को जल जमाव से मुक्त कराया गया. इसके साथ ही पटना नगर निगम में कंकड़बाग अंचल अंतर्गत पीसी कॉलोनी, संजय गांधी नगर, भागवत नगर, बांकीपुर अंचल अंतर्गत राजेंद्र नगर, बकरी मंडी, जनक किशोर रोड, पाटलिपुत्र अंचल अंतर्गत इंद्रपुरी, राजवंशी नगर, जजेज आवास, पाटलिपुत्र कॉलोनी, अजीमाबाद अंचल अंतर्गत बिस्कोमान कॉलोनी, गुलजारबाग हाट आदि क्षेत्रों में भी जल जमाव की स्थिति पैदा हुई थी. लेकिन समय रहते ही इन इलाकों जल जमाव से मुक्त करा लिया गया.