पटना जिले में पॉजिटिव होने में युवा तो मौत के आंकड़ो में बुजुर्ग सबसे अधिक,अप्रैल से अधिक मई महीने में गई जानें, देखें उम्रवार आंकड़े

पटना जिले में सबसे अधिक 25 से 44 साल के लोग कोरोना संक्रमित हुए. लेकिन इनकी मौत की दर काफी कम रही. जिले में 75 से 104 साल के लोगों की अधिक मौतें हुई हैं. जबकि 0 से 14 साल के एक भी बच्चे की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई. इसके अलावे 15-29 साल के उम्र के युवकों की भी मृत्यु दर काफी कम है. एक तरह से कम उम्र के लोगों के रिकवर होने की दर काफी अच्छी है और मृत्यु दर कम है. इसी प्रकार, अधिक उम्र के लोगों की मृत्यु दर अधिक है और डिस्चार्ज दर कम है. जिले में अभी तक 306 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2021 8:53 AM

पटना जिले में सबसे अधिक 25 से 44 साल के लोग कोरोना संक्रमित हुए. लेकिन इनकी मौत की दर काफी कम रही. जिले में 75 से 104 साल के लोगों की अधिक मौतें हुई हैं. जबकि 0 से 14 साल के एक भी बच्चे की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई. इसके अलावे 15-29 साल के उम्र के युवकों की भी मृत्यु दर काफी कम है. एक तरह से कम उम्र के लोगों के रिकवर होने की दर काफी अच्छी है और मृत्यु दर कम है. इसी प्रकार, अधिक उम्र के लोगों की मृत्यु दर अधिक है और डिस्चार्ज दर कम है. जिले में अभी तक 306 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

अप्रैल की अपेक्षा मई माह में हुई अधिक मौतें :

पटना जिले में अप्रैल की अपेक्षा मई माह में काफी मौतें हुई हैं. जिले में इस माह में प्रतिदिन 10 से 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मसलन कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो कम हुई, लेकिन मौतों का सिलसिला जारी रहा. जिले में नौ मई को 0-24 साल के एक्टिव केस की संख्या 3002 थी, जबकि 15 मई को एक्टिव केस की संख्या 2086 हो गयी. इसके बाद 22 मई को इस वर्ग के बच्चों के एक्टिव केस की संख्या 982 पर पहुंच चुकी है.

उम्र के हिसाब से आंकड़े

इसी प्रकार, 25-49 साल के एक्टिव केस की संख्या नौ मई को 8668 थी, जो 15 मई को घट कर 6717 हो गयी है. अब 3166 हो चुकी है. मसलन एक सप्ताह में आधी हो चुकी है. 50-74 साल के एक्टिव केसों कमी हुई है और अभी यह 1721 है. 75 साल व उससे अधिक उम्र के लोगों के एक्टिव केस की संख्या नौ मई को 484 थी, 15 मई को भी 484 ही थी़ अब 262 हो गयी है.

Also Read: लॉकडाउन के दौरान बिहार में 12.48 प्रतिशत घटा कोरोना संक्रमण का मामला, 14.44 फीसदी बढ़ी सूबे में रिकवरी दर, जानें मौत के आंकड़े
पटना जिले में महिला व पुरुष के एक्टिव केस

आयु वर्ग-महिला-पुरुष-कुल-प्रतिशत

-0-24 साल -344- 638- 982- 16.0

-25-49 साल -1103- 2063- 3166- 51.6

-50-74 साल -667- 1054- 1721- 28.1

-75-99 साल- 86- 176- 262- 4.3

उम्र के हिसाब से मृत्यु, डिस्चार्ज व एक्टिव केस

उम्र-मृत्यु दर-डिस्चार्ज दर-एक्टिव केस

-0-14 साल- 00%-76.78%-23.22%

-15-29 साल- 0.02%-78.23%-21.74%

-30-44 साल- 0.08%-74.16%-25.76%

-45-59 साल- 0.51%-71.91%-27.56%

-60-74 साल- 0.93%-66.24%-32.83%

-75-89 साल- 2.02%-60.86%-37.12%

-90-104 साल- 3.94%-57.48%-38.58%

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version