Coronavirus In Patna: बिहार में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, पटना एम्स में सीवान के डॉक्टर समेत पांच की मौत
पटना एम्स(Patna Aiims) में शनिवार को सीवान के गायघाट निवासी 58 वर्षीय डाॅ प्रसाद सोनी समेत पांच लोगों की मौत(corona death) कोरोना(coronavirus) से हो गयी. वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मोतिहारी के चिंतनापुर निवासी 45 वर्षीय विश्वनाथ महतो की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गयी.
पटना एम्स(Patna Aiims) में शनिवार को सीवान के गायघाट निवासी 58 वर्षीय डाॅ प्रसाद सोनी समेत पांच लोगों की मौत(corona death) कोरोना(coronavirus) से हो गयी. वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मोतिहारी के चिंतनापुर निवासी 45 वर्षीय विश्वनाथ महतो की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गयी.
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पश्चिम चंपारण के 57 वर्षीय अभय कांत मिश्रा, पटना के 53 वर्षीय अरुण कुमार भट्टाचार्य, पटना के 49 वर्षीय धनंजय कुमार, कंकड़बाग के 76 वर्षीय अरुण कुमार और सीवान के 58 वर्षीय डाॅ प्रसाद सोनी की मौत हो गयी.
वहीं शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जिनमें सारण, वैशाली, पटना, मुंगेर, दरभंगा, मधुबनी के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 11 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
Posted By :Thakur Shaktilochan