17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Update: पटना में मिले केवल 22 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, जानें ब्लैक फंगस का ताजा हाल

पटना जिले में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. ताजा आंकड़े देखकर लगता है कि कोरोना अब काबू में आ रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार आम लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को जिले में 22 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें सबसे अधिक कंकड़बाग और फुलवारीशरीफ के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा शहर के अन्य इलाके व ग्रामीण क्षेत्रों के भी मरीज पाये गये हैं. 24 घंटे के अंदर पटना जिले में 18 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 247 पहुंच गयी है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.46 हो गयी है.

पटना जिले में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. ताजा आंकड़े देखकर लगता है कि कोरोना अब काबू में आ रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार आम लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को जिले में 22 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें सबसे अधिक कंकड़बाग और फुलवारीशरीफ के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा शहर के अन्य इलाके व ग्रामीण क्षेत्रों के भी मरीज पाये गये हैं. 24 घंटे के अंदर पटना जिले में 18 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 247 पहुंच गयी है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.46 हो गयी है.

एम्स में कोरोना से एक की मौत, दो नये केस

पटना एम्स में शनिवार को भभुआ के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी, जबकि दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक भभुआ के 61 वर्षीय साहेबजमा खान की मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें सीवान और नवादा जिलों के मरीज हैं. इसके अलावा एम्स में 3 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

कोरोना के नौ व ब्लैक फंगस के छह मरीज आइजीआइएमएस व पीएमसीएच में भर्ती

शनिवार को शहर के आइजीआइएमएस व पीएमसीएच अस्पताल में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर रही. इन दोनों ही अस्पताल में एक भी मरीज की मौत कोविड से नहीं हुई. हालांकि दोनों ही अस्पताल में नौ कोरोना व छह ब्लैक फंगस के मरीजों को भर्ती किया गया. इसमें सबसे अधिक आठ आइजीआइएमएस व एक पीएमसीएच के कोविड वार्ड में मरीज को भर्ती किया गया. इसके अलावा चार ब्लैक फंगस के मरीज आइजीआइएमएस व दो पीएमसीएच कुल छह नये मरीज भर्ती किये गये. इसके साथ ही आइजीआइएमएस में कोविड से भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 141 पहुंच गयी है. यहां 34 बेड खाली है. जबकि फंगस के 102 मरीज भर्ती हैं. वहीं पीएमसीएच में 12 मरीज फंगस वार्ड में भर्ती हैं

Also Read: Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना संक्रमण दर अब केवल 0.12 प्रतिशत, 24 घंटों के दौरान मिले सिर्फ 136 नये पॉजिटिव मरीज
24 घंटों के दौरान सिर्फ 136 नये कोरोना संक्रमित

बता दें कि बिहार में 24 घंटों के दौरान राज्य के 31 जिलों में सिर्फ 136 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. राज्य के सात जिले ऐसे हैं जहां पर एक भी कोरोना के नये संक्रमित नहीं पाये गये हैं. इनमें जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण जिला शामिल हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें