27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग लड़ने को तैयार हुआ पटना, अनुमंडल स्तर पर कोविड केयर सेंटर तैयार, जानें अस्पतालों में बेडों की स्थति

पटना जिले में कोरोना से जंग को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. इसी कड़ी में अनुमंडल स्तर पर कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं. कुछ में बेड और दूसरी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. वहीं कई अन्य में अगले कुछ दिनों के अंदर सारी तैयारियां कर ली जायेंगी. शनिवार को पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक अनुमंडल स्तर पर बनाये गये कोविड केयर सेंटरों में कुल 569 बेड तैयार हो गये हैं. साथ ही सरकारी व निजी अस्पतालों को मिलाकर कोविड मरीजों के लिए जिले में 1754 बेड अभी तैयार है.

पटना जिले में कोरोना से जंग को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. इसी कड़ी में अनुमंडल स्तर पर कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं. कुछ में बेड और दूसरी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. वहीं कई अन्य में अगले कुछ दिनों के अंदर सारी तैयारियां कर ली जायेंगी. शनिवार को पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक अनुमंडल स्तर पर बनाये गये कोविड केयर सेंटरों में कुल 569 बेड तैयार हो गये हैं. साथ ही सरकारी व निजी अस्पतालों को मिलाकर कोविड मरीजों के लिए जिले में 1754 बेड अभी तैयार है.

जिले के प्राइवेट अस्पतालों में कुल 665 बेड :

अनुमंडल स्तर पर बनाये गये कोविड केयर सेंटरों में बेडों की संख्या अलग-अलग है. डाइट सेंटर बाढ़ में 100 बेड, डायट सेंटर विक्रम में 100 बेड, डायट सेंटर मसौढ़ी में 100 बेड, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी में 30 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज में पांच, अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में 30 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर में 24 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी में 30 बेड, ट्रेनिंग सेंटर खिरी मोड़ पालीगंज में 100 बेड, राधा स्वामी सत्संग केंद्र में 50 बेड तैयार कर लिये गये हैं.

होटल पाटलिपुत्र अशोक में कुल 160 बेड तैयार

इन सेंटरों में शनिवार शाम तक कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ था. यहां के सभी बेड खाली थे. यहां लगाये गये सभी बेड जेनरल मरीजों के लिए हैं. जिला मुख्यालय में होटल पाटलिपुत्र अशोक को डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है. यहां कुल 160 बेड तैयार हैं. इसमें से 136 बेड जेनरल मरीजों के हैं. वहीं, 24 बेड आइसीयू के हैं. यहां शनिवार दोपहर तक 18 मरीज भर्ती थे.

Also Read: पटना में रोजाना औसतन 5 से 7 लोगों की हो रही कोरोना से मौत, 24 घंटों में मिले 1431 नये मामले, हैरान कराने वाली एक्टिव केसों की संख्या
जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में हैं 360 बेड :

जिले के सरकारी डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में पटना एम्स, एनएमसीएच, पीएमसीएच, इएसआइसी अस्पताल बिहटा शामिल हैं. इसमें पटना एम्स में कुल 110 बेड हैं, जो मरीजों से भरे हुए हैं. एनएमसीएच में 100 बेड हैं जिसमें 55 पर मरीज हैं. पीएमसीएच में भी 100 बेड हैं, जिसमें 81 पर मरीज हैं. साथ ही इएसआइसी बिहटा में 50 बेड हैं, इसमें शनिवार दोपहर तक मरीज नहीं था. इनो मिलाकर कोविड मरीजों के लिए 360 बेड हैं. इन अस्पतालों के 267 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है. वहीं, आइसीयू के कुल 93 बेड यहां है. इनमें से 246 पर शनिवार दोपहर तक मरीज भर्ती थे. जिले के निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 665 बेड हैं. इनमें से 187 जेनरल बेड, 284 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड, 194 आइसीयू बेड हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel