पटना में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जिले में 288 नये कोरोना मरीज सामने आये हैं. इन नये मरीजों के साथ ही जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 46,359 हो गयी है.
जिले में कोरोना के पूर्व में आये मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. जिले के 44,077 मरीज कोरोना से लड़ कर रिकवर हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 356 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं, जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1926 है.
पीएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती 42 वर्षीय मरीज विनय कुमार सिंह की शनिवार को मौत हो गयी. वे मुंगेर के रहने वाले थे. उन्हें पिछले दिनों गंभीर स्थिति में यहां भर्ती करवाया गया था. कोविड वार्ड में शनिवार शाम को कुल 24 मरीज भर्ती थे. यहां से एक मरीज कोरोना से लड़ कर शनिवार को ठीक भी हुआ जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
पीएमसीएच में शनिवार को आरटीपीसीआर विधि से 1105 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें 17 पाॅजिटिव पाये गये. इनमें 10 पीएमसीएच के मरीज, चार मुंगेर और तीन सुपौल के सैंपल थे. यहां रैपिड एंटीजन किट से 100 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें से एक पॉजिटिव पाये गये.
Posted By: Thakur Shaktilochan