पटना के आठ कोविड केयर सेंटरों में से पांच में अब एक भी कोरोना का मरीज भर्ती नहीं है. इसमें से एक पाटलिपुत्र अशोक कोविड केयर सेंटर को मरीजों के इलाज के लिए बंद कर वहां वैक्सीनेशन केंद्र बना दिया गया है. इसके साथ ही चार अन्य कोविड केयर सेंटर मसलन राजेंद्र नगर आइ हॉस्पिटल, कंगन घाट, मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल व पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में एक भी कोरोना का मरीज एडमिट नहीं है. जबकि एक अन्य बिहटा इएसआइसी हॉस्पिटल में बने कोविड केयर सेंटर को जिला प्रशासन द्वारा पहले ही सेना के हवाले कर दिया गया है.
आठों कोविड केयर सेंटर में बेड की क्षमता 872 थी, जबकि अभी केवल 20 मरीज ही एडमिट हैं. अकेले 19 मरीज पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. जबकि एक बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में है. जिन अस्पतालों या कोविड केयर सेंटर में एक भी मरीज नहीं है, वहां पूर्व की स्थिति को धीरे-धीरे बहाल की जा रही है. मसलन वहां पहले की तरह तमाम तरह के रोगों के इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. हालांकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आने की संभावना को देखते हुए फिलहाल इन कोविड केयर सेंटरों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तमाम तरह की व्यवस्था को बना कर रखा गया है.
कोरोना के सबसे अधिक मरीज फिलहाल आइजीआइएमएस में भर्ती हैं. यहां 122 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं. जबकि एम्स पटना में 63 मरीज हैं. इसके अलावे एनएमसीएच में 35, पीएमसीएच में 10 मरीज भर्ती हैं. सेना द्वारा संचालित इएसआइसी बिहटा में एक भी मरीज नहीं है. विदित हो कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एनएमसीएच, पीएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस व इएसआइसी बिहटा में 1422 बेडों की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन अब इन सभी अस्पतालों में 230 मरीज भर्ती हैं.
Also Read: Black Fungus Updates: पटना के PMCH और IGIMS में ब्लैक फंगस के 14 नये मरीज भर्ती, एक भी मौत नहीं
पटना जिले के 23 प्रखंडों में से चार प्रखंड कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. संक्रमण मुक्त हुए प्रखंडों में मोकामा, बख्तियारपुर, मनेर व बेलछी शामिल हैं. धनरूआ प्रखंड कुछ दिन पहले संक्रमण मुक्त हो गया था, लेकिन वहां फिर एक संक्रमित मिला है. जबकि, 14 प्रखंडों में 10 व उससे कम कोरोना संक्रमित बचे हैं. एक-दो दिन में और भी चार-पांच प्रखंड कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जायेंगे. पटना सदर फिलहाल नंबर वन पर है और सेकेंड नंबर पर दानापुर प्रखंड है. पटना सदर में मात्र 218 और दानापुर में कोरोना के 30 एक्टिव केस बचे हुए हैं. पटना जिले में अब मात्र 350 एक्टिव केस बचे हुए हैं.
पटना सदर 218
दानापुर 30
बाढ़ 19
फतुहा 17
बिक्रम 11
फुलवारीशरीफ 10
दनियावां 07
अथमलगोला 07
पालीगंज 06
संपतचक 06
मसौढ़ी 04
दुल्हिनबाजार 03
पंडारक 03
पुनपुन 02
बिहटा 02
खुसरूपुर 02
धनरूआ 01
नौबतपुर 01
घोसवरी 01
Posted By: Thakur Shaktilochan