11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna corona news: पटना में फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, 320 मरीजों की हो चुकी मौत, मिले 211 नए मामले

पटना में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रोजाना औसतन करीब दो सौ नये केस सामने आ रहे हैं. छठ से पूर्व यह संख्या तीन सौ से भी अधिक हो रही थी. हालांकि बीते दिनों कम जांच होने से यह संख्या दो सौ से कम हो गयी थी लेकिन अब यह फिर से बढ़ने लगी है. छठ के दौरान पटना में रोजाना करीब पांच हजार जांच ही हो रही थी.

पटना में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रोजाना औसतन करीब दो सौ नये केस सामने आ रहे हैं. छठ से पूर्व यह संख्या तीन सौ से भी अधिक हो रही थी. हालांकि बीते दिनों कम जांच होने से यह संख्या दो सौ से कम हो गयी थी लेकिन अब यह फिर से बढ़ने लगी है. छठ के दौरान पटना में रोजाना करीब पांच हजार जांच ही हो रही थी. पटना में कोरोना का संक्रमण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

रोजाना 12 हजार कोरोना जांच करने का लक्ष्य

अब पटना जिले में रोजाना 12 हजार कोरोना जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से 750 जांच आरटीपीसीआर से और 250 जांच ट्रू नेट से होनी है. जिले में आइजीआइएमएस में राेजाना राज्य के विभिन्न जिलों से आये करीब तीन हजार सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर से हो रही है जबकि पीएमसीएच में भी पांच से छह सौ सैंपलों की रोजाना जांच की जा रही है. गार्डिनर रोड अस्पताल में रात के नौ बजे तक रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच करवायी जा सकती है.

पटना में सामने आये 211 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज

पटना में गुरुवार को 211 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इन नये मरीजों के साथ ही पटना में अब तक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41,331 हो गयी है. वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या अब 39230 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना से 320 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अभी कोरोना के 1781 कुल एक्टिव मरीज हैं. वहीं पीएमसीएच की वायरोलॉजी लैब में गुरुवार को 626 सैंपलों की जांच की गयी इसमें से 39 सैंपल पॉजिटिव पाये गये. इनमें 18 पीएमसीएच के भर्ती मरीज हैं. पॉजिटिव आने वालों में एक डॉक्टर भी शामिल हैं. यहां रैपिड एंटीजन किट से गुरुवार को 154 सैंपलों की जांच की गयी, इसमें 10 पॉजिटिव पाये गये. पीएमसीएच के कोविड वार्ड में 22 मरीज भर्ती थे.

Also Read: पटना आना-जाना होगा आसान, जेपी सेतु के समानांतर बनेगा फोरलेन केबल रोड ब्रिज, सिक्स लेन सड़क की सौगात
44,400 रुपये जुर्माना राशि वसूली गयी

पटना में गुरुवार को भी मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया. इसके जरिये जिले में 44,400 रुपये जुर्माना राशि के रूप में वसूले गये. अभियान के तहत पटना सदर में तीन हजार, दानापुर क्षेत्र में 2750, पटना सिटी अनुमंडल में 850 रुपये, बाढ़ अनुमंडलीय क्षेत्र में 4250 रुपये, पालीगंज में 800, मसौढ़ी में 5750 रुपये की वसूली की गयी. जिला नियंत्रण कक्ष एवं नगर निगम के द्वारा 11,700 रुपये, थाना स्तर पर 7100 रुपये, यातायात पुलिस द्वारा 4450 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये. पटना डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्ती से मास्क चेकिंग अभियान चलाने और दोषियों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें