प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना पाॅजिटिव जिलों में पटना बना नंबर वन
राजधानी पटना राज्य में अब सबसे ज्यादा कोरोना मरीज वाला जिला बन गया है. इसने संक्रमितों की संख्या में रविवार को मुंगेर को पीछे छोड़ दिया. पटना में संक्रमितों की संख्या 163 हो गयी है.
पटना : इसमें अच्छी खासी संख्या प्रवासी मजूदरों की है. पटना में रविवार को जो 57 पाॅजिटिव मरीज पाये गये हैं, उनमें करीब 30 प्रवासी मजूदर हैं. प्रवासी मजूदरों में सबसे ज्यादा रविवार को बाढ़ के क्वारंटीन सेंटर में पाॅजिटिव मिले. यहां एक ही दिन में कुल 17 पाॅजिटिव मिले हैं. इसके बाद अथमलगोला से 12 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. ये भी क्वांरटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजूदर हैं.इसके साथ ही बेलछी सेंटर से दो और फतुहा से भी एक पाॅजिटिव मिले हैं. क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे हैं
पांच हजार प्रवासी मजूदरपटना के विभिन्न प्रखंडों में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटरों में करीब पांच हजार प्रवासी मजूदर रह रहें हैं. जब भी इनका बड़े पैमाने पर सैंपल लिया जाता है, तो इनमें से अच्छी संख्या में पाॅजिटिव मरीज मिल जाते हैं. इनमें से सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाले हैं. वहीं महाराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर भी यहां रह रहे हैं. कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर अब इन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भी रखा जा रहा है. तबीयत बिगड़ने पर या गंभीर मरीज पाये जाने पर एनएमसीएच पटना रेफर किया जायेगा. आज लिया जायेगा मोकामा, बेलछी और खुसरूपुर से सैंपलआज बड़ी संख्या में मोकामा, बेलछी और खुसरूपुर के क्वारेंटिन सेंटरों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों का सैंपल लिया जायेगा.
इन सैंपलों की जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेजा जायेगा. उम्मीद है कि मंगलवार रात तक इनकी जांच रिपोर्ट आ जायेगी. इन इलाकों के क्वारेंटिन सेंटरों से नये पाॅजिटिव मामले सामने आ सकते हैं. इन पाॅजिटिव मरीजों में से ज्यादातर में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है. अगर लक्षण है भी तो बहुत मामूली है. हालांकि बेलछी के एक प्रवासी मजूदर की कोरोना से मौत होने के बाद प्रशासन एहतियात के तौर पर जांच करवा रहा है.
बीएमपी की चेन से जुड़े हैं ये केसइधर पटना शहर में पटेल नगर से एक, आरपीएस मोड़ से दो और अगमकुंआ से एक पाॅजिटिव केस रविवार को मिले हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनका संपर्क बीएमपी 14 के पाॅजिटिव जवानों से होने की सूचना मिली है. बीएमपी जवानों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया था इसके बाद ये पाॅजिटिव सामने आये हैं.