Coronavirus In Bihar : राजधानी पटना में अब 90 कंटेनमेंट जोन, कोरोना ने जिले में तेज की अपनी रफ्तार

पटना : राजधानी पटना में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है.रविवार को मिले कुल 183 नए मरीजों के साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2220 हो गई है.वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अब इसकी कुल संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2020 6:22 AM
an image

पटना : राजधानी पटना में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है.रविवार को मिले कुल 183 नए मरीजों के साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2220 हो गई है.वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अब इसकी कुल संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है.

Also Read: पीएमसीएच में डॉक्टरों को महीने में 15 दिन ही करनी पड़ेगी ड्यूटी, नई रोस्टर प्रणाली जल्द हो सकती है लागू
पटना सिटी में 20 कंटेनमेंट जोन

वहीं कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 15,981 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 74,476 है. अनुमंडलवार कंटेनमेंट जोन की स्थिति देखे तो पटना सिटी में 20 कंटेनमेंट जोन हैं. जबकि पटना सदर में 34, दानापुर में 21, मसौढ़ी में 7, पालीगंज में 8 हैं.

पटना सिटी ,सदर व दानापुर अनुमंडल

पटना सिटी अनुमंडल के 20 कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 6,698 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 26,962 है. पटना सदर अनुमंडल के 34 कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 407 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 1,657 है. दानापुर अनुमंडल के 21 कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 4,554 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 22,367 है.

मसौढ़ी व पालीगंज अनुमंडल में कंटेनमेंट जोन

मसौढ़ी अनुमंडल के 7 कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 1,943 और व्यक्तियों की कुल संख्या 9,249 है. इसी तरह पालीगंज अनुमंडल के आठ कंटेनमेंट जोन में घरों की संख्या 2,379 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 14,241 है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Exit mobile version