पटना में आज इन तीन सेंटरों पर ही लगेगा COVID-19 का टीका, रात में भी जाकर ले सकेंगे वैक्सीन का डोज

कोरोना से जंग में पटना शहरी क्षेत्र ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. शहरी क्षेत्र की 89 प्रतिशत आबादी ने शनिवार तक वैक्सीन का डोज ले लिया है. इस उपलब्धि को पाने वाला पटना शहर कई दिनों पूर्व ही कोरोना से हर्ड इम्युनिटी को पा चुका है. रविवार को केवल तीन सेंटरों पर ही कोविड19 का टीका लगेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2021 8:51 AM

कोरोना से जंग में पटना शहरी क्षेत्र ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. शहरी क्षेत्र की 89 प्रतिशत आबादी ने शनिवार तक वैक्सीन का डोज ले लिया है. इस उपलब्धि को पाने वाला पटना शहर कई दिनों पूर्व ही कोरोना से हर्ड इम्युनिटी को पा चुका है. रविवार को केवल तीन सेंटरों पर ही कोविड19 का टीका लगेगा.

एक्सपर्ट कहते हैं कि शहरी क्षेत्र में 14,36,698 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था. ये लोग 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं. इसमें से 12,74,847 लोगों ने वैक्सीन ले ली है. अब बचे हुए 11 प्रतिशत लोगों को ही शहरी क्षेत्र में वैक्सीन लगानी है. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस उपलब्धि पर वैक्सीनेशन कार्य में लगे अधिकारियों – कर्मियों और वार्ड पार्षदों को बधाई दी है.

पटना डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शेष बचे हुए लोगों को वार्डवार सूची के अनुरूप प्लान कर वैक्सीन लगायी जाये और शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाये. दूसरी ओर रविवार को पटना शहरी क्षेत्र में सिर्फ तीन सेंटरों पर वैक्सीन लगायी जायेगी.

Also Read: बिहार: सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर एंबुलेंस का खर्च देगी सरकार

रविवार को जिन तीन सेंटरों पर आज टीका लगेगा वो सेंटर होटल पाटलिपुत्र अशोक, पाटलिपुत्र स्पोट्स कांप्लेक्स और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पाटलिपुत्र हैं. यहां 24 घंटे वैक्सीन लगायी जाती है. पटना शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया है. इसका कारण कोरोना की संभावित तीसरी लहर है.

बता दें कि राज्य में शनिवार को 12 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. इधर 15 जिलों में कोरोना से संक्रमित सिर्फ एक-एक ही मामले पाये गये हैं. राज्य में सबसे अधिक पांच मरीज पटना जिला में पाये गये. राज्य में अब कोरोना के 456 एक्टिव केस रह गये हैं. पटना जिला में सर्वाधिक पांच नये संक्रमित पाये गये.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version