बिहार सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पटना जिला की टीम घोषित

बिहार सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला क्रिकेट टीम की शुक्रवार को घोषणा की गयी़

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 12:57 AM

पटना़ बिहार सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला क्रिकेट टीम की शुक्रवार को घोषणा की गयी़ पटना जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि 20 सदस्यीय टीम की कमान विवेक कुमार को सौंपी गई है़ अपूर्वा आनंद को उपकप्तान बनाया गया है़ सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि पटना जिला की टीम को जोन ए में रखा गया है़ मोइनुल हक स्टेडियम में पटना का पहला मुकाबला सीवान से होगा़ टीम : विवेक कुमार (कप्तान), बाबुल कुमार, शशीम राठौर, आकाश राज, श्लोक कुमार, पीयूष कुमार सिंह, अनिमेष कुमार, अपूर्वा आनंद (उपकप्तान), राहुल राठौर, सूरज कश्यप, अमन आनंद, अभिषेक कुमार सिंह, रूपेश कुमार, हर्ष विक्रम सिंह, यशस्वी शुक्ला, कुमार रजनीश, हर्ष राज, अक्षत मिश्रा, आकाश वर्मा, कुमार सहज ़

Next Article

Exit mobile version