17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में भाजपा नेता को गोलियों से भूना, शूटर की तलाश में जुटी पुलिस

Patna Crime: पटना के आलमगंज थाना इलाके में अपराधियों ने एक बीजेपी नेता अजय शाह को गोलियों से भून डाला है. बीजेपी नेता सह डेयरी बूथ संचालक की हत्या से सनसनी फैल गई है.

Patna Crime: पटना. बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पटना के आलमगंज थाना इलाके में अपराधियों ने एक बीजेपी नेता अजय शाह को गोलियों से भून डाला है. बीजेपी नेता सह डेयरी बूथ संचालक की हत्या से सनसनी फैल गई है. बजरंगपुरी नहर के पास मंगलवार की रात करीब 10 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. 50 वर्षीय अजय साह की हत्या के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. अजय साह बीजेपी के सक्रिय नेता थे. वो बजरंग मंडल के अध्यक्ष रह चुके थे. मौजूदा समय में वो बीजेपी के पटना जिला महामंत्री भी थे. बताया जा रहा है कि बाइक से आए कुछ अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भूना और फिर वहां से फरार हो गए.

दुकान पर बहस के दौरान हुई फायरिंग

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता अजय शाह को उनके घर में स्थित दूध के दुकान में ही गोली मारी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रात के वक्त वहां कुछ अपराधी आए थे. इनसे भाजपा नेता की बहस हो गई थी और फिर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया था. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने भाजपा नेता को आनन-फानन में एनएमसीएच में भर्ती कराया था. हालांकि, इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बीजेपी नेता को मृत घोषित कर दिया था.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

हत्या के कारणों का अब पता नहीं

अपने दूध पार्लर में बैठे बीजेपी नेता की हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. सूचना मिलने पर पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजय शाह का अपने भाई के साथ जमीन का विवाद भी चल रहा है. हालांकि, उनकी हत्या के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. इधर पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. इसके अलावा पुलिस घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों से भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है. फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें