Patna Crime: घर के पास गंदगी कराने से मना किया तो कुत्ते से कटवाया, बुद्धा कॉलोनी थाने में पीड़ित ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Patna Crime: पटना में घर के पास कुत्ते द्वारा गंदगी फैलाने का विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं कुत्ते से उस व्यक्ति को कटवा कर लहूलुहान कर दिया गया.

By Radheshyam Kushwaha | February 13, 2025 5:27 AM

Patna Crime: पटना स्थित बुद्धा कॉलोनी थाने के दक्षिणी मंदिरी स्थित महावीर स्थान के पास कुत्ते की गंदगी फैलाने का विरोध करने पर मारपीट व कुत्ते से कटवा कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित के पिता ने बुद्धा कॉलोनी थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र कुमार अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे थे. इसी दौरान अनिमेष कुमार उर्फ मुन्ना नाम का शख्स अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते को सुरेंद्र के घर के पास पैखाना करा रहा था. जब सुरेंद्र ने ऐसा करने से मना कियाा, तो अनिमेष आग बबूला हो गया.

लहूलुहान हुआ युवक

पहले तो बहस हुई, इसके बाद अनिमेष ने अपने बेटे को बुला कर मारपीट शुरू कर दी. पिता सुरेंद्र के साथ मारपीट होता देख कर छोटा बेटा रोहित कुमार भी आ गया. इसी बीच अनिमेष ने कुत्ते को इशारे से रोहित की तरफ छोड़ दिया. इसके बाद कुत्ता रोहित की जांघ में काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. इसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों ने न्यू गार्डिनर अस्पताल में उसका इलाज करवाया. बाद में थाना पहुंच कर पूरे घटना की जानकारी दी. बुद्धा कॉलोनी थानेदार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

खबर-2: घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट कर छीन लिया मोबाइल

पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में सूरज कुमार से कुछ लोगों ने मारपीट कर मोबाइल, पर्स समेत अन्य कागजात छीन लिये. मारपीट के दौरान सूरज गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. वहीं, दूसरी ओर बुद्धा कॉलोनी के उत्तरी मंदिरी में रतीश ओझा से भी चार लोगों ने मारपीट की. वह जब गाड़ी धुला कर घर लौट रहे थे, तो चार लोगों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर सिर फोड़ दिया. पीड़ित ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Also Read: Bihar Crime: कांटी हाजत में युवक की हुई मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, थानेदार समेत तीन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

Exit mobile version