पटना में अजरबैजान व दुनिया के अन्य देशों में नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से करीब चार लाख से अधिक रकम की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में आंध्र प्रदेश के पूर्व गादावरी विद्यापुरम के रहने वाले 25 वर्षीय युवक अंदकी सांई कुमार ने एग्जीबिशिन रोड स्थित नौकरी लगाने वाले संस्थान से जुड़े मो. वसीम को आरोपित बनाया है. गांधी मैदान थाने में मो. वसीम व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
फेसबुक से हुई थी दोस्ती
अपनी लिखित शिकायत में ठगा गया युवक अंदकी सांई कुमार ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी दोस्ती मो. वसीम से दो माह पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी. इसके बाद उसने अजर बैजान देश में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया तो वो उसके एग्जीबिशन रोड स्थित ऑफिस में चला आया. इस दौरान उसने 20 हजार रुपया नकद और 30 हजार रुपया उसके खाते में डाला. जिसके बाद आरोपी ने युवक को वीजा और एयर टिकट दिया लेकिन पासपोर्ट अपने पास ही रख लिया.
Also Read: पटना के स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर जालसाजी, 50 लाख से अधिक की ठगी
कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगे रुपये
युवक अंदकी सांई कुमार ने दो दिसंबर को जब वीजा व एयर टिकट चेक किया तो वह सही पाया गया लेकिन जब उसी रात में उसने 8.30 बजे चेक किया तो पाया कि एयर टिकट व वीजा कैंसिल था. इसके बाद वो ऑफिस आया तो पता चला कि उसने अन्य लोगों से भी रकम ले ली है. अंदकी सांई के अनुसार बलराम सांई व अन्य लोगों से उसके ग्रुप के अन्य लोगों ने विदेशों में नौकरी लगाने के पर रुपया ले लिया है. लेकिन किसी का भी काम नहीं हुआ. अंदकी सांई ने पुलिस को उन तमाम लोगों की लिस्ट भी उपलब्ध करायी है.