Bihar News: पटना में युवक की हत्या कर धड़ फेंक गये हत्यारे, सिर की खोज में जुटी पुलिस

पटना में अपराधियों के मनोबल इतने बढ़ गये हैं कि फुलवारीशरीफ में एक युवक की हत्या करके सिर को गायब कर दिया. पुलिस ने धड़ बरामद कर लिया लेकिन सिर की अभी भी तलाश जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 7:32 PM

पटना के फुलवारी शरीफ के बेउर थाना अंतर्गत नत्थुपुर गांव के पास पानी भरे पईन से एक 25 वर्षीय युवक की सिर कटी लाश मिलने पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस बीच बेउर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पानी भरे पईन में फेंके गया युवक के सिर कटी लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जाने लगी. उधर घंटों मशक्कत के बाद भी जब युवक की पहचान और उसका कटा सिर नहीं मिल पा रहा था तो डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया.

वहीं इसी बीच परसा थाना के रहीमपुर निवासी विजय प्रसाद के बेटे नीरज कुमार के 3 दिनों से लापता होने की खबर पुलिस को मिली तो परिजनों को खबर किया गया. मौके पर पहुंचे नीरज के परिजनों ने उसके पैर में कटे का निशान देखकर उसकी पहचान नीरज के रूप में की. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. रोते- बिलखते परिजन शव के पास ही विलाप करने लगे. हालांकि जिस तरह गला काटकर और नंग धडंग फेंका हुआ शव बरामद हुआ है उससे पुलिस प्रेम-प्रसंग सहित अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भी तहकीकात में जुट गई है.

इस पूरे मामले में ट्रेनी डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी का कहना है कि युवक की सर काट कर हत्या किसी और जगह पर की गयी होगी और हत्या करने के बाद अपराधी उसके शव को पानी भरे पईन में फेंककर फरार हो गए.अपराधी उसके सिर को भी अपने साथ ले गए ताकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाये.

Also Read: Bihar News: कोसी में तैरते मिले पार्षद के दो बेटों के शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जानें मामला

पुलिस टीम मृतक के सिर की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की पहली प्राथमिकता मृतक के सिर की तलाश करनी है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि रात के समय हत्या कर सिर को कहीं दूसरे जगह फेंक दिया गया है. मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है.

(फुलवारी शरीफ से अजीत की रिपोर्ट)

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version