13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Crime News: 24 घंटे से लापता युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

Patna Crime News : राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के अलवा कॉलोनी से पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक मो तमन्ना का शव बरामद किया है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही.घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही  उनका रो-रो कर बुरा हाल होने लगा. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Patna Crime News : राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के अलवा कॉलोनी से पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक मो तमन्ना का शव बरामद किया है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही.घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही  उनका रो-रो कर बुरा हाल होने लगा. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

मृतक इलेक्ट्रिशियन था

पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टि देखने से लगता है किया नशे का आदी था और उसने नशे के ओवरडोज के चलते अपना नस काट लिया. लोगों का कहना है कि मृतक की आंखें भी निकाल ली गई थी. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि मोहर्रम की रात अखाड़ा में रानीपुर के लड़कों से कुछ लोगों का विवाद हुआ था उसके बाद एक पत्रकार इमरान खान के मकान पर पत्थर बाजी भी किया गया.

भय और दहशत का माहौल

वहीं तीसरे दिन एक युवक की हत्या कर दी गई  जिससे पूरे इलाके में एक बार फिर से भय और दहशत का माहौल हो गया है. पुलिस हर पहलू पर तहकीकात करने की बात कर रही है. लोगों ने बताया कि मकतौल मोहम्मद तमन्ना इलेक्ट्रिशियन  था. घरों में वायरिंग बिजली बनाने का काम का काम करता था. 

शव के पास नशे का सिरिंज भी मिला

 शुक्रवार से लापता मोहम्मद तमन्ना का शव शनिवार सूबह अल्वा कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान से मिलने के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौके पर डेड बॉडी के पास ही सिरिंज मिला है जिससे पुलिस को आशंका है कि इसका उपयोग नशे के लिए किया गया. मृतक मोहम्मद तमन्ना का हाथ का नस कटा हुआ था. मृतक के शरीर पर बालू लिपटा हुआ था एवं आंखें धंसी हुई थी. लोगों का कहना है की आंखें निकाल कर निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी के साथ थाना अध्यक्ष फुलवारी शरीफ सफिर आलम दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस मौका ए वारदात पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया एवं अपराधियों का पता लगाने में जुट गई.

ये भी पढ़े: ऐसी भी होती है पुलिस, बुजुर्ग की बचायी जान, महिला पुलिस इन्स्पेक्टर ने किया रक्तदान

परिजनों का कहना है शुक्रवार कि शाम गायब

इस संबंध में फुलवारीशरीफ सहायक पुलिस अधीक्षक बिक्रम सिहाग ने बताया कि एक युवक का शव मिला है.मृतक के कलाई पर धारदार कोई चीज से नस कटा हुआ पाया गया. वहीं उसके पास से डिस्पोजल सूई वगैरह गिरा हुआ मिला है. आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है मृतक ड्रग वगैरह लेता हो जहां प्रथम दृष्टया कलाई पर नस कटने से हीं उसकी मृत्यु हुई होगी. उन्होंने बताया कि मृतक अल्वा कॉलोनी निवासी मोहम्मद हैदर अली का पुत्र मोहम्मद तमन्ना था.परिजनों ने बताया कि कल शाम दोस्तों के साथ गया तो वापस नहीं आया. फिर अचानक तमन्ना का शव मिला तो परिवार के लोग रोते और विलाप करते वहां पहुंचे.शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा की मौत कब और कैसे हुई है. फिलहाल हत्या समेत अन्य पहलुओं पर भी तहकीकात की जा रही है.पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए छानबीन में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें