Patna Crime News: पटना में लापता युवक की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या, घटना के बाद पुलिस से भिड़े आक्रोशित परिजन

Patna Crime News: पटना में लापता युवक की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गयी है. इस घटना के बाद परिजनों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है.

By Radheshyam Kushwaha | January 2, 2025 11:46 PM

Patna Crime News: पटना के कदमकुआं से लापता हुए युवक का शव दीघा थाना क्षेत्र में दोस्त के फ्लैट में मिला है. युवक पिछले चार दिनों से लापता था. युवक को पत्थर से कूच-कूच कर मारा गया है. युवक की निर्मम हत्या को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. हालांकि पूछताछ के लिए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से हथौड़ा भी बरामद किया है. मृतक युवक का नाम अनुराग बताया जा रहा है.

पुलिस से भिड़े परिजन

परिजनों ने बताया कि अनुराग 30 दिसंबर 2024 को घर से दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बाइक से निकला था. घर से जाते समय पत्नी को कहा था कि बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री रेणु देवी के घर जा रहा हूं. थोड़ी देर में आ जाएंगे. लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटने के बाद पत्नी रेशमी कुमारी ने फोन किया तो उसने कहा कि थोड़ी देर में आता हूं.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

कुछ देर बाद फिर फोन करने पर बात नहीं हो सकी, इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. अनुराग अपने परिवार के साथ पटना के जगत नारायण रोड में पानी टंकी के पास किराए के घर में रहता था. DSP दिनेश पांडेय ने बताया कि जिस फ्लैट से शव मिला है वो अविनाश का है. एक महीने पहले ही किराए पर फ्लैट लिया था. अविनाश पशुपालन विभाग का कर्मी था. दोनों एक-दूसरे को जानते थे. जांच के लिए FSL की टीम पहुंची है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Also Read: Bihar News: आरा में छेड़खानी से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या, घटना की छानबीन में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version