17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पुलिस को अपराधियों की चुनौती, बिहटा में दो दिनों में चार की हत्या

दो दिनों में अपराधियों ने बिहटा में चार लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है.

पटना. राजधानी पटना से सटे बिहटा में रविवार की सुबह झाड़ी से एक युवक की लाश मिली है. युवक की पहचान ESIC Hospital के इलेक्ट्रीशियन वरुण के रुप में हुई है. पिछले दो दिनों में अपराधियों ने बिहटा में चार लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है. वरूण पिछले तीन दिनों से गायब था. इस घटना से बिहटा में सनसनी फैल गई है.

वरुण की हत्या कैसे हुई, इस बात की जानकारी तो पुलिस को नहीं लगी है. इधर,अपराधियों ने भी पिछले दो दिनों में चार लोगों की हत्या कर अपनी भी मंशा जरुर साफ कर दी है. परिवार के लोगों का कहना है कि वरुण पिछले तीनों दिनों से अपने घर से गायब था.इसकी सूचना भी पुलिस को दी थी. पुलिस समय रहते एक्शन ले लेती तो शायद वरुण बच जाता. बहरहाल एयरफोर्स थाना के पास से वरुण का शव मिला है. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र लोग भयभीत हैं और पुलिस की सुस्ती से आक्रोशित.

हत्या के कारणों को तलाशने में जुटी पुलिस

वरुण ब्लू टीशर्ट पहने हुए था. लेकिन अपराधियों ने उसकी हत्या के पहले उसके टीशर्ट को उतरवा दिया था. इससे साफ लगता है कि हत्यारे वरुण की हत्या से पहले उसकी जमकर पिटाई की होगी. उसके आंख निकाल लिए गए हैं. हत्यारे उसकी हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ी के पीछे रखा था. लेकिन, इससे पहले इसकी हर किसी को भनक लग गई. सूत्रों का कहना है कि जिस प्रकार से वरुण की निर्मम हत्या की गई है, पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है. थानाध्यक्ष ऋतुराज का कहना कि हत्या के कारणों का फिलहला पता नहीं चला है. पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है. इधर पुलिस प्राप्त साक्ष्य के आधार पर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें