Patna Crime News: पटना जिला के दनियावां के शागजहापुर में बकरी चुरा कर ले जा रहे हथियारबंद अपराधियों ने विरोध करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं उसके भतीजे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना शागजहापुर थाना क्षेत्र के एरई मुसहरी टोला की बताई जा रही है. घटना शनिवार देर रात की है.
बता दें कि हथियारबंद अपराधी एरई मुसहरी टोला में शनिवार की देर रात बकरी चुराने आए थे. जिसका विरोध एक घर के चाचा भतीजे ने कर दी. बकरी चोरी कर रहे अपराधियों को विरोध अच्छा नहीं लगा, जिसके बाद चाचा को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे चाचा की मौत हो गई. साथ हीं 22 वर्षीय भतीजे की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
मृतक की पहचान एरई मुसहरी टोला निवासी 32 वर्षीय अरुण मांझी और 22 वर्षीय राजीव मांझी के रूप में की गई है. चाचा अरुण मांझी की गोली लगने से मौत हुई है, वहीं भतीजा राजीव मांझी की हार्ट अटैक से मौत हुई है.
Also Read: बिहार के गोपालगंज में दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी और साले को भी जमकर पीटा…
फतुहा में फरक्का एक्सप्रेस से तीन किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
शनिवार को रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार फतुहा स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस से तीन किलो एक सौ 70 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. रेल थानाध्यक्ष गेनोरी दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की ट्रेन में भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है.
सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने फरक्का एक्सप्रेस में छापेमारी कर तीन किलो एक सौ 70 ग्राम गांजा के साथ वैशाली जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी कुंदन राय को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि बरामद गांजे का मूल्य लगभग 50 हजार रुपये बताया जाता है. पुलिस ने गांजा को जब्त करते हुए गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 October को आएंगे रिजल्ट