18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में रेलवे लाइन किनारे झाड़ी में मिला लापता युवक का शव, परिजनों का आरोप दोस्तों ने की हत्या

Patna Crime News: पटना जिला के फुलवारीशरीफ में पुलिस ने एक युवक का शव परसा बाजार रेलवे लाइन किनारे झाड़ी से बरामद किया है. युवक की पहचान रहिमपुर निवासी 25 वर्षीय जैकी यादव के रूप में हुई है.

Patna Crime News: पटना जिला के फुलवारीशरीफ में पुलिस ने एक युवक का शव परसा बाजार रेलवे लाइन किनारे झाड़ी से बरामद किया है. युवक की पहचान रहिमपुर निवासी 25 वर्षीय जैकी यादव के रूप में हुई है. जैकी रहीमपुर निवासी ललित प्रसाद के चार बेटे और एक बेटी में तीसरे नंबर पर था. जैकी 25 अगस्त को अपने दो दोस्तों के साथ निकला था उसके बाद वह घर नहीं लौटा.

परिवार वालों द्वारा उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस छानबीन कर ही रही थी इस बीच रेलवे लाइन किनारे झाड़ी से बदबू आने पर शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों ने उसके तीन दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया है.

दोस्तों ने हत्या कर मोबाइल से सिम निकालकर फेंका

पुलिस के मुताबिक दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया और मोबाइल से सिम निकाल कर उसे नष्ट कर दिया था. पुलिस फरार अन्य हत्या आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं मृतक के घर उसके शव के बरामद होने की जानकारी मिलते ही परिवार में रोना-पिटना मच गया.

Also Read: भागलपुर में पुल से लटका मिला अधेड़ का शव, इलाके में फैली सनसनी…

जैकी के पिता पेंटिंग का करते हैं काम

गांव के लोगों ने बताया कि जैकी के पिता ललित प्रसाद पेंटिंग का काम करते हैं. बेटा जैकी अभी कोई काम धाम नहीं करता था. परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि रहिमपुर निवासी जैकी के परिजनों ने थाना में अपने बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि उसका बेटा जैकी तीन दोस्तों के साथ पुनपुन गया था मगर वापस नहीं आया और ना ही उसका मोबाइल लग रहा है. यह घटना 25 अगस्त की है.

Also Read: पटना में दो युवकों को बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरा पीएमसीएच रेफर…

घास काटने गए लोगों ने देखा शव

बताया जाता है कि सुबह-सुबह झाड़ी के पास घास काटने गए लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. शव को देखने से ऐसा लगता है कि जिस दिन वह लापता हुआ उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई थी. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी और सड़ गल गया था. पुलिस ने शव मिलने के बाद उसके एक दोस्त विक्की को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने क्या कहा ?

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार विक्की से पूछताछ में यह बात साफ हो गई है कि हत्या इन्हीं दोस्तों ने मिल कर करने के बाद शव को फेंक दिया था. हत्या के पीछे की वजह क्या है अभी तक परिवार वाले भी नहीं बता पा रहे हैं. प्रेम प्रसंग सहित हर तरह के पहलू पर पुलिस टीम तहकीकात कर रही है. घटनास्थल पर एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया.

 रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बोले- झारखंड के मुख्यमंत्री तो जासूस निकले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें