Patna Crime News: घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा रास्ते से गायब, स्कैनर भेजकर अपराधी मांग रहे पैसा…
Patna Crime News छात्रा की मां का कहना है कि उसके सोशल मीडिया अकांउट से उसके दोस्तों से बात हो रही है.
राजेश कुमार ओझा
Patna Crime News राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र की रहने वाली इच्छा तीन दिन पहले घर से स्कूल के लिए निकली थी. वे रास्ते से ही गायब हो गई है. परिजनों की ओर से इसकी पीरबहोर थाना में शिकायत भी दर्ज की गई है. लेकिन, पुलिस इसपर कोई कार्रवाई करे इससे पहले अपराधी स्कैनर भेजकर पैसे की मांग कर रहे हैं.
सूत्रों का कहना है अपराधी पैसा नहीं देने पर कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की बात कह रहे हैं. इस मामले में पीरबहोर पुलिस का कहना है कि मामले संज्ञान में आया है, पुलिस जांच कर रही है. हालांकि इस घटना के तीन दिन बाद तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.
अपराधी विभन्न थानों के नाम पर कर रहे फोन
इधर, छात्रा की मां ने कहा कि घटना के बाद से पुलिस के नाम कई लोग फोन कर परेशान कर रहे हैं. फोन करने वाले आलमगंज थाना . गांधी मैदान थाना और बुद्हा कॉलनी थाना से बोलने की बात कह पैसे की मांग कर रहे हैं. फोन करने वाला व्यक्ति पैसा देने पर लड़की को घर तक पहुंचा देने की बात कह रहा है. फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम विष्णु बता रहा है.
छात्रा की मां का कहना है कि उसके सोशल मीडिया अकांउट से उसके दोस्तों से बात हो रही है. अपनी दोस्तों से मोतिहारी के किसी सोनू के साथ होने की बात बता रही है. सारे साक्ष्य पुलिस के पास छात्रा की मां ने पुलिस को दे दिया है. अब उसे पुलिस की कार्रवाई का इंतजार है. छात्रा के गायब होने के बाद से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है.